कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ लोगों के बीच चर्चा में है। हालांकि, फिल्म की रिलीज को लेकर पहले ही बड़ा विवाद हो चुका था और बड़ी मशक्कत के बाद इसकी रिलीज डेट तय की गई थी। फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब इसे तय तारीख से पहले ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। दरअसल, फिल्म को जनवरी के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। काफी विवादों के बाद इसे रिलीज डेट मिली थी, और कंगना रनौत की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद भी किया गया था।
दरअसल, यह एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही, जिसके बाद कई फैंस इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। अब ऐसे दर्शकों के लिए शानदार खुशखबरी है।

पहले रिलीज डेट 17 मार्च रखी गई थी
दरअसल, कंगना रनौत की फिल्म को अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम कर दिया गया है। ‘इमरजेंसी’ फिल्म को होली के मौके पर यानी 14 मार्च को ओटीटी पर रिलीज किया गया। बता दें कि इसकी पहले रिलीज डेट 17 मार्च रखी गई थी, लेकिन इसे 3 दिन पहले ही ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी है। हालांकि, ओटीटी पर फिल्म की पहले रिलीज के चलते फैंस चौंक गए हैं, लेकिन वे इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित भी हैं। नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट के जरिए इसकी स्ट्रीमिंग की घोषणा की है। इसके साथ ही कंगना रनौत ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है “एक राष्ट्र, एक निर्णय, एक इमरजेंसी! ‘इमरजेंसी’ अब नेटफ्लिक्स पर आ गई है, जरूर देखिए।”
फिल्म में क्या दिखाया गया है?
दरअसल, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ भारत के आपातकाल की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर बनी हुई है। यह पूरी कहानी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के इर्द-गिर्द घूमती है। इंदिरा गांधी की सरकार में 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक देश में आपातकाल लगाया गया था। कंगना रनौत ने इस फिल्म में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इसके अलावा, इस फिल्म में अनुपम खेर, विशाखा नायर, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक, महिमा चौधरी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को बनाने में लगभग 60 करोड़ रुपये का बजट लगा था, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।