Karan Deol Sangeet Video : करण देओल और द्रिशा आचार्य की संगीत सेरेमनी मुंबई में बड़े ही धूमधाम से हुई है। इसके लिए सनी देओल के घर में प्री-वेडिंग पार्टी आयोजित की गई। जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल साथ में मौजूद रहे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके प्रशंसकों द्वारा उन्हें ढ़ेरों बधाईयां भी मिलने लग गई है। प्री-वेडिंग पार्टी में सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल ने कैजुअल लुक में अपने पोज दिखाए हैं। पैपराजी वीडियोज और तस्वीरें के लिए ध्यान से कवर कर रहे हैं।
शादी की तैयारियां शुरू
बता दें कि करण देओल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर लाइट की लड़ियों से पूरे घर को सजाया गया है। अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों के अनुसार, करण की शादी 18 जून को हो सकती है और शादी की रस्में 16 जून से शुरू हो सकती हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो में सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल को एक साथ देखा जा सकता है। जिसमें सभी कैजुअल गेटअप में नजर आ रहे हैं। वहीं, फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram