कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने अजय देवगन की सिंघम अगेन को पछाड़ा, यहां जानिए दोनों फिल्मों का एडवांस बुकिंग कलेक्शन

कल सिनेमाघरों में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दस्तक देने जा रही है। वहीं फिल्म के एडवांस कलेक्शन को लेकर हर तरफ चर्चा की जा रही है। बता दें कि भूल भुलैया 3 को सिंघम अगेन के मुकाबले कम स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है। जानिए दोनों फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।

Rishabh Namdev
Published on -
कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने अजय देवगन की सिंघम अगेन को पछाड़ा, यहां जानिए दोनों फिल्मों का एडवांस बुकिंग कलेक्शन

भूल भुलैया 3 कल यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं इस फिल्म के साथ ही एक्शन स्टार अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन भी सिनेमाघरों में लगेगी। दोनों फिल्म के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 को अजय देवगन की सिंघम अगेन से कम स्क्रीन मिली है, लेकिन बाबजूद इसके फिल्म ने सिंघम अगेन से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है।

एडवांस बुकिंग ट्रेंड के मुताबिक कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 सिनेमाघरों में 1 नवंबर को लगने वाली है। वहीं लोगों में इसके लिए बड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ने शानदार एडवांस बुकिंग कलेक्शन प्राप्त किया है।

सिंघम अगेन को भूल भुलैया 3 ने पीछे छोड़ा

वहीं दूसरी ओर इस फिल्म की टक्कर रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन से होने वाली है। जानकारी के मुताबिक सिंघम अगेन को भूल भुलैया 3 के मुकाबले ज्यादा स्क्रीनों पर रिलीज किया जाएगा। वहीं आंकड़ों की बात करें तो सिंघम अगेन ने एडवांस बुकिंग में देशभर में 11894 शो के लिए 20 लाख से ज़्यादा टिकटें बेच दी है। फिल्म ने अब तक कुल 9.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

भूल भुलैया 3 ने किया जबरदस्त कलेक्शन

हालांकि बाबजूद इसके कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 अभी भी एडवांस बुकिंग में आगे चल रही है। जानकारी के अनुसार भूल भुलैया 3 ने पहले ही एडवांस बिक्री में 10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है जो की फिल्म सिंघम अगेन से ज्यादा है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिलक की रिपोर्ट की मानें तो, गुरुवार दोपहर 12 बजे तक, फिल्म भूल भुलैया 3 ने तकरीबन 8813 शो के लिए 24 लाख से अधिक टिकट बेच दिए हैं और फिल्म ने 10.12 करोड़ रुपये की बड़ी कमाई कर ली है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News