Khatron Ke Khiladi 13 Shooting: टेलीविजन के फेमस स्टंट बेस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 की शूटिंग इस समय केपटाउन में चल रही है। यहां पर कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी का टॉर्चर झेलने के साथ ही मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। सारे खिलाड़ियों की मस्ती के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Khatron Ke Khiladi 13 के खिलाड़ियों की मस्ती
शो के सारे खिलाड़ी इस समय केपटाउन में खतरों का सामना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन्हें हर दिन रोहित शेट्टी का टॉर्चर झेलना पड़ रहा है, लेकिन शूटिंग के बीच ये मस्ती मजाक का टाइम भी निकाल रहे हैं। सभी सेलेब्स अपने इंस्टाग्राम पर फनी मोमेंट शेयर करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अर्चना गौतम ने किसे किया प्रपोज
सोशल मीडिया पर अर्चना गौतम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सड़क पर खड़ा हुआ एक गोल्डन मैन उनके हाथ पर किस करता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। इसके अलावा शिव ठाकरे एक विदेशी लड़की पर अपना दिल हार बैठे और मौका मिलते ही उन्होंने उसे प्रपोज कर दिया। जो वीडियो सामने आई है उसमें वो शाहरुख खान स्टाइल में लड़की को पटाने की कोशिश कर रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कंट्रोवर्शियल खिलाड़ी हैं शीजान
शीजान खान को भी सभी कंटेस्टेंट के साथ मौज मस्ती करते हुए देखा जा रहा है। आपको बता दें कि वह इस सीजन के सबसे ज्यादा कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर भी नहीं देखा गया था। हालांकि, अब वह केपटाउन में शूटिंग और मस्ती दोनों कर रहे हैं।
View this post on Instagram
कंटेस्टेंट की जितनी भी तस्वीरें सामने आई है उसमें यह हर पल मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं और स्टंट करने से पहले इन्हें नदी किनारे मौज मस्ती करते हुए देखा गया। ऐश्वर्या शर्मा जहां डांस कर रही थी तो रूही चतुर्वेदी ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
कंटेस्टेंट को मिले नए दोस्त
शो मे रूही चतुर्वेदी और अंजुम फकीह की काफी अच्छी दोस्ती है लेकिन अब इन्होंने रोहित रॉय को भी अपने साथ मिला लिया है और तीनों की तिकड़ी अक्सर साथ नजर आती है। वहीं शिव ठाकरे को भी रूही चतुर्वेदी के रूप में अपना नया दोस्त मिल गया है और उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की है। शिव, रूही, अंजुम और रोहित सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं और लगातार तस्वीरें और वीडियो शेयर करते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram