पिछले कुछ सालों में एंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है, जिसमें OTT प्लेटफॉर्म का नाम शामिल है। मोबाइल और इंटरनेट की पहुंच ने फैंस की आदतें बदल दी हैं। अब फिल्म देखने के लिए बड़े पर्दे का इंतजार करना जरूरी नहीं रहा, बल्कि घर बैठे ही मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर नई फिल्में, वेब सीरीज और शोज देखे जा सकते हैं। आज के दौर में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5, डिज़्नी+हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म हर उम्र और हर वर्ग के लिए कंटेंट लेकर आते हैं। थ्रिलर, रोमांस, कॉमेडी, क्राइम, इत्यादि हर जॉनर पर दिलचस्प सीरीज़ मौजूद हैं, लेकिन इन सबके बीच अगर किसी एक नाम ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है, तो वह मनोज बाजपेयी है।
जी हां! मनोज बाजपेयी को लोग आज ओटीटी का फैमिली मैन कहते हैं, जिसने उन्हें इसका बादशाह बना दिया है। उनकी वेब सीरीज ने डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में तहलका मचा दिया। एक्टर ने अपनी हर परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल में जगह बनाई है।
करियर
मनोज का सफर आसान नहीं रहा। साल 1994 में फिल्म बैंडिट क्वीन से शुरुआत करने वाले इस एक्टर ने धीरे-धीरे खुद को साबित किया। सत्या, शूल, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों में उनके किरदार आज भी लोगों की जुबान पर हैं। वह 3 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं, लेकिन ओटीटी ने उन्हें एक नई पहचान दी है। मनोज सिर्फ फैमिली मैन तक सीमित नहीं रहे। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने हर बार खुद को साबित किया है।
सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स का सिक्का चलता है, लेकिन जब बात ओटीटी की आती है तो मनोज बाजपेयी इन सब पर भारी पड़ते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह वेब सीरीज़ के एक एपिसोड के लिए करीब 18 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। यह फीस उन्हें ओटीटी का हाईएस्ट पेड एक्टर बनाती है। इतना ही नहीं, उनकी कुल नेटवर्थ 170 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।
View this post on Instagram
बता दें कि एक वक्त था जब मनोज दिल्ली आने के लिए अपने घर से महज 50 रुपये उधार लेकर निकले थे। उसी इंसान ने आज मेहनत और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है।
हिट लिस्ट
- द फैमिली मैन (Amazon Prime Video)
- सिर्फ एक बंदा काफी है (Zee5)
- गुलमोहर (Disney+ Hotstar)
- साइलेंस (Zee5)
- डिस्पैच्ड (Zee5)
- किलर सूप (Netflix)
- रे (Netflix)
- इंस्पेक्टर झेंडे (Netflix)
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मनोज बाजपेयी की अपकमिंग वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 है, जो नवंबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। आलम यह है कि उनके शो की छोटी-सी झलक आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच जाता है। माना जा रहा है कि यह सीजन भी पहले दो सीजन की तरह ही सुपरहिट साबित होगा। हालांकि, इस बात का पता सीरीज रिलीज होने के बाद ही लगाया जा सकता है।





