OTT Release In May 2023: फिल्मों के शौकीन अपने फेवरेट सितारों की पिक्चर देखने के लिए सिनेमाघरों में तो जाते ही हैं लेकिन डिजिटल होते जमाने में ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर लोगों का रुझान ज्यादा देखा जा रहा है। आजकल थियेटर में रिलीज होने वाली हर फिल्म थोड़े समय के बाद ओटीटी पर भी आ जाती है जहां दर्शक बड़े ही आराम से इसका आनंद ले सकते हैं।
इस महीने भी ओटीटी पर ढेर सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है जिनका आनंद नेटफ्लिक्स, zee5, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और जियो सिनेमा पर लिया जा सकता है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मक्कार से लेकर सास बहू और फ्लेमिंगो समेत कुल 24 फिल्में और वेब शो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले हैं।
ये है OTT Release In May
Netflix पर आएगी ये फिल्में
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस महीने लव विलेज, द टेलर, तू झूठी मैं मक्कार, मेचमेकिंग, क्वीन शार्लेट, सेंचुरी, मीटर, क्वीन क्लियोपेट्रा, द मदर, XO Kitty जैसी हिंदी, इंग्लिश और तेलुगू भाषा की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। ये फिल्में एक के बाद एक 17 मई तक रिलीज होगी।
View this post on Instagram
Disney Plus Hotstar पर आएगी ये फिल्में
स्टार वॉर्स, यंग जेडी एडवेंचर, एड शीरान, सास बहू और फ्लेमिंगो, द मफेट्स मेहम, अमेरिकन बोर्न चाइनीज, एंटमैन एंड द वास्प जैसी फिल्में 3 से 24 मई तक इंग्लिश, हिंदी और मलयालम में रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Zee5 पर आएंगी ये फिल्में
फायरफाइल्स पार्थ एंड जुगनू, ताज, 5 और 12 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज की जाने वाली है।
View this post on Instagram
वहीं जियो सिनेमा पर 8 मई को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा रिलीज होगी। वहीं सोनी लिव पर कन्नड़ फिल्म गुरुदेव होयसला 12 मई को रिलीज होगी।
Amazone Prime पर आएगी ये फिल्में
मई के हर शुक्रवार को प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज सिटाडेल का आनंद लिया जा सकता है। 12 मई को दहाड़ और द ग्रेट सीजन 3 रिलीज होगी।
View this post on Instagram
एक के बाद एक इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही है और जो इस पूरे महीने में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है। अगर आप भी अपना समर वेकेशन एंजॉय करना चाहते हैं, तो ओटीटी पर रिलीज होने वाले इन प्रोजेक्ट्स को आपको जरूर देखना चाहिए।