डेटिंग की अफवाह में घिरे बादशाह, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के साथ कुछ यूं आए नजर, तस्वीरें वायरल

भावना चौबे
Published on -

Badshah With Pakistani Actress: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह बीते कुछ दिनों से अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर हर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की दिवाली पार्टी में बादशाह के बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ नजर आने के बाद से ही दोनों की डेटिंग की अफवाहें हर सोशल मीडिया पर उड़ रही थी। वहीं, इन अफवाहों के बीच अब रैपर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ पार्टी करते नजर आए। तब से ही दोनों का नाम जोड़ा जा रहा है। पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रही है।

 

कुछ समय पहले बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया साथ पार्टी करते नजर आए थे। हानिया अमीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बादशाह संग पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की अफवाह को आग मिल गई है। पोस्ट की गई पहली तस्वीर में हानिया ब्लैक कलर की ड्रेस पहने सोलो पोज देती नजर नजर आ रही है। फिर कुछ कैंडिड मोमेंट्स के साथ हानिया बादशाह के साथ पोज देती नजर आ रही है। इसके अलावा हानिया ने एक ग्रुप फोटो भी पोस्ट की है जिसमें पंजाबी सिंगर और रैपर करण औजला भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई वीडियो भी शेयर की है जिसमें वह खूब मस्ती करती नजर आ रही है।

आपको बता दें, यह कोई पहली बार नहीं है जब फेमस सिंगर बादशाह और मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई है। इससे पहले भी हानिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बादशाह के साथ तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हैं।


About Author
भावना चौबे

भावना चौबे

इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है। इसी ताकत को बरकरार रखने के लिए मैं हर रोज पत्रकारिता के नए-नए पहलुओं को समझती और सीखती हूं। मैंने श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन इंदौर से बीए स्नातक किया है। अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए, मैं अब DAVV यूनिवर्सिटी में इसी विषय में स्नातकोत्तर कर रही हूं। पत्रकारिता का यह सफर अभी शुरू हुआ है, लेकिन मैं इसमें आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हूं।मुझे कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग और वॉइस ओवर का अच्छा ज्ञान है। मुझे मनोरंजन, जीवनशैली और धर्म जैसे विषयों पर लिखना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है। यह समाज को सच दिखाने और लोगों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मैं अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करूंगी।

Other Latest News