Photo Leak From Dunki: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान की बेहतरीन सफलता के बाद अब आने वाले प्रोजेक्ट जवान और डंकी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ही फिल्मों में वो लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे ऑर्फेंस इन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म डंकी के सेट से एक फोटो लीक हो गई है जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। अब तक इस फिल्म के कई सारे फोटो और वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से मेकर्स की परेशानी बढ़ गई है।
Dunki के सेट से तस्वीर लीक
शाहरुख खान और तापसी पन्नू दोनों ही इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और एक के बाद एक कई सारी तस्वीरें और वीडियो लीक हो रही है। हाल ही में कोर्ट ने इस बारे में आदेश भी जारी किया था और सोशल मीडिया से सारी क्लिप्स हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी इन्हें तेजी से वायरल किया जा रहा है।
Shah Rukh khan & TapseePannu in Pulwama today for #Dunki shot pic.twitter.com/ajZJhCx05V
— RUPESH ₛₜₐₙ (@SRKianRupesh05) April 27, 2023
अब फिल्म के सेट से एक नई तस्वीर सामने आई है जिसमें किंग खान को बैठे हुए देखा जा सकता है और सामने आते ही इस फोटो ने धमाल मचा दिया है और यूजर्स इस पर जमकर रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
शाहरुख और तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो इसे साल 2023 के क्रिसमस से पहले 22 तारीख को रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म में विक्की कौशल भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। लगातार वायरल हो रही फोटो वीडियो ने मेकर्स को भले ही परेशान कर दिया हो लेकिन फैंस इस बात से बहुत खुश नजर आ रहे हैं और तस्वीरों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
SRK and taapsee pannu from the sets of #Dunki pic.twitter.com/rsRC2PGZb2
— Väishu ✨ (@SRKianVaishnavi) April 29, 2023