मैं मरी नहीं हूं, मैं ज़िंदा हूं…. पूनम पांडे ने जारी किया सोशल मीडिया पर वीडियो मैसेज, बताई मरने की खबर के पीछे की गंभीर वजह, पढ़ें

2 फरवरी को एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पूनम पांडे के निधन की खबर सामने आई थी। लेकिन अब इस मामले पर बड़ा अपडेट आया है और एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है।

Diksha Bhanupriy
Updated on -

Poonam Pandey: 2 फरवरी की सुबह अचानक यह खबर आई थी कि एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर की वजह से मौत हो गई है। इस खबर को जिसने भी सुना था वह हैरान रह गया था और विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा था कि इतनी कम उम्र में पूनम ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। कई लोगों को इस वजह से सदमा लग गया था क्योंकि दो दिन पहले तक पब्लिक इवेंट में स्वस्थ्य नजर आ रही पूनम इस तरह से दुनिया को अलविदा कह देंगी ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था। इस बात पर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा था। लोग इस बात पर अपना दुख जाता रहे थे तो कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बोल रहे थे। फिर यह बता दिया गया कि पूनम के निधन की खबर को उनके मैनेजर ने कंफर्म किया है लेकिन यह नहीं बताया जा रहा था कि उनकी डेड बॉडी कहां पर है।

वैक्सीन को करना था प्रमोट

पूनम के इस दुनिया को अलविदा कह देने की खबरों के बीच अब खुद एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्होंने इस मामले की पूरी सच्चाई से सभी को अवगत करवाया है। पूनम ने वीडियो के जरिए खुद यह बताया है कि उन्होंने अपनी मौत की खबर उड़वाई थी और इसके पीछे की वजह क्या है यह भी उन्होंने बताया है।

एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पूनम पांडे ने अपने करने की खबर को लेकर आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज जारी किया है। इस मैसेज में पांडे ने अपने करने की खबर के वायरल होने के पीछे के सच को बयां किया है।

पांडे ने अपने इस वीडियो की शुरुआत में कहा कि मैं जिंदा हूं मैं सर्वाइकल कैंसर से मरी नहीं हूं, लेकिन मैं यह बात उन हजारों महिलाओं के लिए नहीं कह सकती जिन्होंने इस कैंसर के चलते अपनी जिंदगियों को खोया है।  पांडे ने बताया कि सबसे बड़ी परेशानी इन महिलाओं के साथ यह रहती है कि इन्हें इस बीमारी के बारे में जानकारी ही नहीं रहती। ऐसा नहीं है कि यह इस बीमारी के लिए कुछ नहीं कर सकती हैं पर दिक्कत है जागरूकता की।

पांडे ने कहा कि मैं आपको बताना चाहती हूं कि बाकी कैंसरों से हटकर यह कैंसर निवारक है। यदि सही दवाई और सही तरीके से इलाज लिया जाए तो इसे खत्म किया जा सकता है। इसके लिए सही टेस्ट और एचपीवी वैक्सीन अनिवार्य है। इतना ही नहीं इस बात की जागरूकता के लिए पांडे ने एक वेबसाइट की शुरुआत भी की है जिसके द्वारा वह महिलाओं में इस बीमारी के बचाव के लिए प्रयास करेंगी।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News