बिजनेसमैन के दामाद बनेंगे Prabhas? शादी की खबरों पर एक्टर ने दिया रिएक्शन

मोस्ट बैचलर एक्टर्स में से एक प्रभास इन दिनों शादी को लेकर चर्चा में हैं। पहले उनकी अनुष्का शेट्टी से शादी की खबर सामने आई थी। अब कहा जा रहा है कि वो एक बिजनेसमैन के दामाद बनेंगे।

प्रभास फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें लोग उनकी शानदार एक्टिंग और चार्मिंग लोक के लिए पहचानते हैं। वह मोस्ट बैचलर एक्टर्स में से एक है जिन पर न जाने कितनी लड़कियां फिदा हैं। इन दिनों प्रभास अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले यह खबर सामने आ रही थी कि वह अनुष्का शेट्टी से शादी करने जा रहे हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि वह अनुष्का नहीं बल्कि एक बिजनेसमैन की बेटी से शादी करेंगे।

प्रभास की शादी को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है क्योंकि सभी उन्हें दूल्हा बनते देखना चाहते हैं। जब 45 साल के इस एक्टर के शादी करने की खबर सामने आई तो फैंस तो जैसे सातवें आसमान पर पहुंच गए। अब एक्टर की टीम ने शादी को लेकर चल रही बातों पर रिएक्शन दिया है और बताया है कि आखिरकार क्या होने जा रहा है।

MP

दूल्हा बनेंगे प्रभास? (Prabhas)

एक्टर की शादी की खबरें लगातार सामने आ रही थी इसके बाद आप उनकी टीम ने यह बता दिया है कि वह दूल्हा बनने जा रहे हैं या फिर नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है और शादी को लेकर चल रही बातों को पूरी तरह से अफवाह बताया है। टीम का कहना है कि वह किसी बिजनेसमैन की बेटी से शादी नहीं कर रहे हैं। यह बताया गया है कि सभी फेक न्यूज़ है और इस तरह की खबरों पर यकीन ना करें।

गुपचुप शादी की प्लानिंग

मीडिया रिपोर्ट्स में प्रभास की शादी को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे। यह कहां जा रहा था कि वह अनुष्का शेट्टी नहीं बल्कि हैदराबाद के एक बिजनेसमैन की बेटी से शादी करने वाले हैं। यह शादी पूरी तरह से प्राइवेट होगी और परिवार की मौजूदगी में संपन्न की जाएगी। हालांकि, अब टीम की ओर से सामने आए बयान के बाद यह साफ हो गया है कि एक्टर फिलहाल शादी नहीं करने जा रहे हैं। चाहे वह अनुष्का शेट्टी हो या फिर कोई बिजनेसमैन की बेटी प्रभास का शादी करने का कोई मूड नहीं है।

प्रभास का वर्कफ्रंट

प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो 2024 में उन्हें ‘कल्कि’ में देखा गया था। 1100 करोड़ की कमाई के साथ यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बनी थी। फिलहाल वह ‘फौजी’ और ‘द राजा साब’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वह संदीप रेड्डी वांगा के साथ ‘स्पिरिट’ की शूटिंग भी शुरू करेंगे। अप्रैल में उन्हें फिल्म ‘कन्नप्पा’ में कैमियो करते देखा जाएगा।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News