Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। जिस तरह से फैंस के बीच फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है। उससे अंदाजा यहीं लगाया जा रहा है कि यह कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
वैसे रिलीज होने के पहले ही फिल्म ने प्री-बुकिंग में कमाल कर दिया है और 100 करोड रुपए कमा डाले हैं। वहीं दूसरी तरफ सेंसर बोर्ड ने फिल्म के हिंदी वर्जन को हरी झंडी दिखा दी है। एडवांस बुकिंग के इस आंकड़े की खुशी को मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। फैंस भी ये देखकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।
‘पुष्पा 2’ की धुंआधार एडवांस बुकिंग (Pushpa 2)
‘पुष्पा 2’ के एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ने की खुशी को निर्माताओं ने सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई है। इस पोस्ट में लिखा है कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा एडवांस बुकिंग में पार कर लिया है। यह रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हुई नजर आ रही है।
View this post on Instagram
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी X हैंडल से फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को शेयर किया है। अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में तरण आदर्श ने बताया कि पुष्पा 2 ने बुधवार दोपहर 11 बजे तक 2.43 लाख टिकट बेच दिए थे।PVR और Inox जैसी जगह की 1,97,000 और सिनेपोलिस की 46000 टिकट बिकी है। आज एडवांस बुकिंग का आंकड़ा और भी ऊंचाई पर पहुंच सकता है।
#Pushpa2 ADVANCE BOOKING: 2.43 LAKH TICKETS SOLD [till 11 pm on Tue, 3 Dec 2024]…
NOTE: *Thu* / *Day 1* at NATIONAL CHAINS…
⭐️ #PVR + #INOX: 1,97,000
⭐️ #Cinepolis: 46,000
⭐️ Total: 2,43,000The #AlluArjun starrer is all set for a BUMPER START. #WildFirePushpa |… pic.twitter.com/ZYAJTKqrsd
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2024
कितनी भाषाओं में होगी रिलीज
‘पुष्पा: द रूल’ की ग्लोबल रिलीज को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज की जाएगी। 28 नवंबर को तेलुगू वर्जन पास किया गया था और अब हिंदी वर्जन को भी मंजूरी दे दी गई है। हिंदी वर्जन को जारी करने से पहले कुछ छोटे कट लगाए गए हैं। हालांकि, बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।
सुपरहिट रहा था पहला पार्ट
जब ‘पुष्पा’ रिलीज की गई थी तो यह सुपरहिट साबित हुई थी। 2021 में इस फिल्म ने केवल हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टार बना दिया था। इसके दूसरे हिस्से से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीद है।