नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब एक्टर अली फजल (Ali Fazal) और एक्ट्रेस रिचा चड्ढा (Richa Chadha) जल्दी शादी करने वाले हैं। शादी की तारीख सामने आ गई है और वेडिंग वेन्यू से जुड़ी जानकारी भी साझा की गई थी। इसके बाद अब इन दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन दोनों की शादी की हर चीज को अलग तरह से डिजाइन किया जा रहा है और वेडिंग कार्ड भी बहुत ही अलग है।
अली फजल और ऋचा चड्ढा के वेडिंग कार्ड को माचिस की डिब्बी के डिजाइन में तैयार किया गया है। इस कार्ड को दोनों ने खासतौर पर बनवाया है, इसे उनके एक दोस्त नहीं तैयार किया है। माचिस की डिब्बी पर एक जोड़ा बना हुआ है जिसे पॉप आर्ट की मदद से उकेरा गया है। माचिस की इस डब्बी पर बैठे रिचा और अली एक दूसरे के निहार रहे हैं। ये शानदार कार्ड लोगों को 90 के दशक की याद दिलाने वाला है।
View this post on Instagram
Must Read- Ujjain : महाकाल मंदिर उमा सांझी महोत्सव की हुई शुरुआत, होंगे ये खास कार्यक्रम
कार्ड की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इनकी शादी को लेकर सामने आ रही जानकारी को देखते हुए यही लग रहा है कि इनकी शादी को तैयारियां जोर शोर से चल रही है।
रिचा चड्ढा अपनी शादी में राजस्थानी शैली के पारंपरिक गहने पहने हुए भी नजर आने वाली हैं। इन गहनों को बनाने का काम 175 सालों से यही काम करने वाले एक बीकानेरी परिवार को सौंपा गया है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक यह दोनों 4 अक्टूबर को मुंबई में सात फेरों के बंधन में बनने वाले हैं।