ऑस्कर की रेस में आएगी ‘आरआरआर’, नॉमिनेशंस में हो सकता है नाम

Published on -
RRR, oscar

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर एसएस राजामौली (Rajamouli) की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) को ऑस्कर (Oscar) मिलने की सबसे ज्यादा संभावना है। आपको बता दें, कि एक लीडिंग ऑनलाइन पोर्टल ने कई कैटेगरीज में उन फिल्म्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें इस साल ऑस्कर अवार्ड मिल सकता है। इस लिस्ट में ‘आरआरआर’ को दो कैटेगरीज में नॉमिनेट किया गया है। उन्होंने बताया है कि ‘आरआरआर’ फिल्म के गाने ‘दोस्ती’ को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेट किया जाएगा।

ऑस्कर की रेस में इस बार होगी ‘आरआरआर’

‘आरआरआर’ के गाने ‘दोस्ती’ को एम एम केरावनी ने क्रिएट किया था और हेमचंद्र द्वारा इस गाने को लिखा गया था। इस लिस्ट में कई और भी गानों का नाम शामिल है जिनमें ‘दिस इज ए लाइफ’ फ्रॉम एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स, ‘होली म्यू हैंड’ टॉप गन: मेवरिक और टर्निंग रेड से यू लाइक यू हैं।

नेट की ड्रेस पहने पानी में Manushi Chhillar ने करवाया हॉट फोटोशूट

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म ‘आरआरआर’ को निर्देशक सैंटियागो मित्रे की अर्जेंटीना 1985, एलेजांद्रो गोंजालेज इनारितु की बार्डो, लुकास ढोंट्स क्लोज और अली अब्बासी की होली स्पाइडर के साथ ‘बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म’ के लिए नॉमिनेट किया जाएगा।

वेस्टर्न ऑडियंस को बेहद पसंद आई फिल्म –

राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ से वेस्टर्न ऑडियंस को प्यार हो गया है। ग्लोबल ऑडियंस के लिए इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कराया गया था। जिसके बाद इस फिल्म को वेस्टर्न ऑडियंस द्वारा खूब प्यार मिला। फिल्म को हॉलीवुड फिल्म बिरादरी के कई फेमस मेंबर्स ने सराहा। भारतीय फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पहले ऐसे निर्देशक थे। जिन्होंने दावा किया था कि ‘आरआरआर’ के पास ऑस्कर नॉमिनेशन पाने का भारत का सबसे अच्छा मौका था।

इंदौर के आसपास बसी है ऐसी प्राकृतिक सौन्दर्यता, ट्रेकिंग के साथ उठा सकते हैं पहाड़ों का लुफ्त

पिछले 21 सालों में किसी भी भारतीय फिल्म का नाम अकादमी पुरस्कारों में शामिल नहीं हुआ है। ऐसा नाम हासिल करने वाली आखिरी फिल्म आमिर खान की पीरियड स्पोर्ट्स ड्रामा ‘लगान’ थी। दिलचस्प बात तो यह है कि ये भारत की एक और एंटी-कोलोनियल फिल्म बन गई है, जिसने अपकमिंग पुरस्कार सेशन में वेस्टर्न को अट्रैक्ट किया है।

1 हजार करोड़ से ज्यादा की, की थी कमाई

1920 के दशक के भारत में स्थापित, RRR में दो विपक्षियों की कहानी को बताया गया है, जिसमे राम चरण और जूनियर एनटीआर ने किरदार निभाया हैं। जो कि ब्रिटिश साम्राज्य की ताकत को संभालते हैं. ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ के बाद ये फिल्म दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली राजामौली की लगातार दूसरी फिल्म है।

राजामौली ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपनी उपस्थिति के साथ ही ऑस्कर के लिए भी अपना अभियान शुरू कर दिया है. वो बियॉन्ड फिल्म फेस्ट के अपकमिंग एडिशन में भी हिस्सा लेने वाले है, जिसमे बाहुबली’ सीरीज, ‘ईगा’ और ‘आरआरआर’ के साथ ही उनकी और भी कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में एक महीने के कार्यक्रम में प्रदर्शित की जाएंगी।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News