मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। बॉक्स ऑफिस पर शमशेरा (Shamshera) कुछ खास नहीं चल पाई। यह उन फिल्मों से एक है जो बेहतरीन कास्ट और ऐक्टिंग के बावजूद फ्लॉप रही। फिल्म की खराब परफॉरमेंस और लोगों के नफरत के बाद संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया है। जिसमें उन्होनें लिखा की फिल्म खून, पसीने और आंसुओं से बनती। एक ना एक दिन फिल्म अपने ऑडियंस तक पहुँच ही जाएगी। संजय दत्त ने फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ करते हुए कहा की वो फिलमनिर्माता के तौर पर करण को काफी एडमायर करते हैं। अब तक उन्होनें जिन लोगों के साथ वो सबसे बेस्ट डायरेक्टर हैं। उनके साथ काम करना अभिनेता के लिए गर्व की बात होगी और हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।
यह भी पढ़े… CG Weather : 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मानसून सहित एक्टिव सिस्टम का दिखेगा असर, 3 दिन बाद बदलेगा मौसम
यह फिल्म 150 करोड़ रुपये की बजट में बनी थी, जो 50 करोड़ तक भी नहीं कमा पाई। लोगों को उम्मीद थी रणबीर का कमबैक कुछ खास होगा। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद रणबीर को भी नफरत का सामना करना पड़ा, लेकिन डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने उनका बचाव करते हुए कहा की, “शमशेरा मेरा है।” अब फिल्म के सपोर्ट में संजय दत्त भी सामने आ चुके हैं। उन्होंने फिल्म में विलेन शुद्ध सिंह का किरदार निभाया है।
उन्होनें लंबा चौड़ा संदेश शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा की “रणबीर और मैंने इस फिल्म के जरिए जीवन भर का बंधन बना लिया है। उसकी कला और ईमोशन को पर्दे पर पेश करने की क्षमता सबसे अच्छी है। यह देखकर दुख होता है किकाइसे लोग हमारे समय के सबसे मेहनती और टैलन्टेड एक्टर्स को एक के काम पर नफरत फैलाना के लिए एक्साइटेड हैं। हम फिल्म और इसके क्रू मेम्बर के लिए जो प्यार महसूस करते हैं, वो सब कुछ कहा जा रहा। बाकी कुछ तो लोग कहेंगे, लोग का काम है कहना।”