Shehnaaz Role In KKBKKJ Reveals: खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस शहनाज गिल इस समय अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ये उनका बॉलीवुड डेब्यू है जिसमें वह सलमान खान के साथ दिखाई देने वाली हैं। पूरी स्टार कास्ट भाई जान के साथ मिलकर जमकर प्रमोशन करती हुई नजर आ रही है और 21 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
शहनाज गिल के अलावा पलक तिवारी भी इस फिल्म के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं और इन दोनों को ही इन दिनों चर्चा में देखा जा रहा है। इसी बीच शहनाज का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह फिल्म में अपने किरदार के बारे में बातें करती हुई दिखाई दे रही हैं।
ये है Shehnaaz Role In KKBKKJ
सलमान खान फिल्म्स की ओर से रविवार को ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस शहनाज गिल नजर आ रही है और वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस को इस दौरान अपने रोल के बारे में बातें करते हुए देखा जा रहा है। शहनाज ने बताया कि वह फिल्म में सुकून नाम की लड़की का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी जो बहुत ही चुलबुली है।
Aa rahi hai aapki pyaari Shehnaaz aka Sukoon iss Eid.😌
Only 5 Days To Go! #KisiKaBhaiKisiKiJaan in theatres on April 21st. @BeingSalmanKhan @hegdepooja @VenkyMama @farhad_samji @IamJagguBhai @bhumikachawlat @boxervijender #AbhimanyuSingh @TheRaghav_Juyal @jassiegill… pic.twitter.com/PmbzPpHjzn— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) April 16, 2023
इस दिन आएगी किसी का भाई किसी की जान
शहनाज गिल का यह वीडियो सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है क्योंकि बीते काफी समय से वो इस फिल्म के चलते सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस के अलावा इस फिल्म में सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, वेंकटेश दग्गुबाती, पलक तिवारी और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
फैंस को पसंद आया ट्रेलर
किसी का भाई किसी की जान फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो इसे कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है। फैंस को इसमें सलमान का बहुत ही अलग अंदाज देखने को मिला था जो उन्हें पसंद आया था। वहीं आपको बता दें कि पलक तिवारी इस फिल्म में एक अलग ही करदार में नजर आने वाली है और पूरी स्टारकास्ट दर्शकों का मनोरंजन करती हुई दिखाई देगी।
Hey … This is appreciation tweet for all who participated and showered their love on @ishehnaaz_gill ❤️
338.8K tweets it is with potential reach 33.1M 🔥
SHEHNAAZ’S BOLLYWOOD ENTRY#ShehnaazGill pic.twitter.com/AqzkMYnK1V— 「 𝐑𝐀𝐇𝐔𝐋 」🖤🔥 (@TheHottestDevil) April 16, 2023