टूटे पैर में भी Shilpa Shetty कर रही वर्कआउट, वीडियो शेयर कर दिखाया स्ट्रगल

Published on -
Shilpa Shetty

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड (Bollywood) की जानी मानी खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आए दिन अपनी फोटो वीडियो के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। इतना ही नहीं आज भी फैंस उनकी खूबसूरती पर मरते हैं। आज भी एक्ट्रेस अपनी उम्र से 10 साल छोटी ही लगती है। भले ही वह फिल्मों में नजर नहीं आती लेकिन किसी ना किसी वजह से आज भी वह सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

अभी हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस व्हीलचेयर पर बैठी हुई नजर आ रही है। दरअसल, एक्ट्रेस का रोहित शेट्टी की वेब सीरीज, ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ की शूटिंग के दौरान पैर टूट गया। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

Monalisa ने शेयर की बेडरूम तस्वीरें, बोल्ड अंदाज में आई नजर

जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस का पैर टूटने के बाद भी वह योग करना नहीं छोड़ रही है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा है कि 10 दिनों के आराम के बाद, मुझे एहसास हुआ कि खिंचाव न करने के लिए कोई कारण पर्याप्त नहीं है। भले ही लगी है मुंझे परंतु मैंने पर्वतासन की दिनचर्या का अभ्यास करने का फैसला किया, इसके बाद उत्थिता पाश्र्वकोणासन, और भारद्वाजसन के साथ समाप्त हुआ।

इस वीडियो में आगे लिखा है कि कोई भी व्यक्ति जो फर्श पर बैठने में असमर्थ है, या घुटने या पीठ दर्द से पीड़ित है, कुर्सी पर इन हिस्सों के लिए आसन कर सकता है। एक्ट्रेस ने बताया कि ये आसन रीढ़ और पीठ की मांसपेशियों के लचीलेपन को मजबूत करने और सुधारने के लिए फायदेमंद होते हैं और यह पाचनतंत्र के लिए भी सहायक होते हैं।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि भारद्वाजसन से गर्भावस्था के दौरान बचा जाना चाहिए। कुछ भी अपनी दिनचर्या के रास्ते में न आने दें। आप बस विश्वास करके और चीजों को बदलने की इच्छा रखते हुए सबसे बड़ी बाधाओं को दूर कर सकते हैं।

आगे एक्ट्रेस ने लिखते हुए कहा कोई भी व्यक्ति जो फर्श पर बैठने में असमर्थ है, या घुटने या पीठ दर्द से पीड़ित है, कुर्सी पर इन हिस्सों के लिए आसन कर सकता है। ये आसन रीढ़ और पीठ की मांसपेशियों के लचीलेपन को मजबूत करने और सुधारने के लिए फायदेमंद होते हैं और यह पाचनतंत्र के लिए भी सहायक होते हैं।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News