सोनाक्षी सिन्हा ने दिखाया अपना दबंग अवतार, शादी के सवालों को लेकर दिया हैरान करने वाला जवाब, जानें

मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। सोनाक्षी सिन्हा ( Sonakshi Sinha) एक बार भी सुर्खियों में आ गई हैं। आजकल अपने लुक और बयानों के कारण खबरों में छाई हुई हैं। लोगों को बॉलीवुड की दुनिया में क्या हो रहा इस बात को जानने के बहुत उत्सुक होते हैं। इन दो सालों में कई प्रसिद्ध सितारें शादी के बंधन में बंध चुके है और अब दर्शक अपने पसंदीदा स्टार के शादी के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा की फैन फ्लोइंग भी कुछ कम नहीं है। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की शादी और सगाई की खबरें छाई थी। उनके फैंस को भी अपनी पसंदीदा स्टार की ज़िंदगी में क्या हो रहा है, इस बात को जानने की उत्सुकता हैं। अपनी शादी के सवालों को लेकर दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया है।

यह भी पढ़े… “कुछ कुछ होता है” के रीमेक को लेकर करण जौहर ने किया बड़ा खुलासा, कहा इन स्टार्स को करेंगे कास्ट

इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी ने कहा की “मेरे पेरेंट्स भी मेरी शादी को लेकर उतने सवाल नहीं करते जितना लोग करते हैं। उन्होंने यह भी कहा की, “वो अपने पर्सनल लाइफ को ज्यादा शेयर करना पसंद नहीं करती और चाहती हैं की लोग उनके काम के उनकी बातें करें। सोनाक्षी ने कहा, “मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है जब भी लोग मेरी बात करें वो मेरे काम और ऐक्टिंग को लेकर करें। लेकिन वे लोग यह जानना चाहते हैं की मेरे निजी ज़िंदगी में क्या चल रहा है और अलग-अलग प्रकार के अटकलें लगाते हैं। मैं कभी भी अपनी मर्जी के बिना खुद की निजी जानकारी शेयर नहीं करूंगी और इस बात को मैं सोशल मीडिया पर भी फॉलो करती हूँ, उन्हीं चीजों को शेयर करती हूँ जो मैं करना चाहती हूँ।”


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"