मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। मॉडलिंग से फिल्मी करियर तक सुष्मिता एक मजबूत शख्सियत के रूप में उभरी है। चाहे किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखना हो या फिर बेटियों को एडॉप्ट करना, उन्होने अपनी राह खुद बनाई है। वे जितनी अच्छी अदाकारा हैं उतनी ही बेहतरीन डांसर भी हैं। इन दिनों उनका एक डांस वीडियो (Dance video) काफी वायरल हो रहा है।
वैक्सीन लगवाने पहुंची दिव्या खोसला कुमार ने हटाया मास्क, हो रहीं ट्रोल
ये वीडियो सुष्मिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो अपनी डांस टीचर से स्टेप्स सीखती नजर आ रही हैं। यहां वो कालिका स्तुति “अयि गिरि नन्दिनी नन्दिती मेदिनि, विश्व विनोदिनी नन्दिनुते। गिरिवर विन्ध्यशिरोधिनिवासिनी, विष्णु विलासिनीजिष्णुनुते। भगवति हे शितिकण्ठ कुटुम्बिनी, भूरि कुटुम्बिनी भूत कृते। जय जय हे महिषासुर मर्दिनी, रम्य कपर्दिनी शैलसुते।।” पर क्लासिकल स्टेप्स सीख रही हैं। उनकी गुरू प्रीतम शिखारे सिखा रही हैं सुष्मिता उन्हें फॉलो कर रही हैं। ये डांस वीडियो कुछ समय पहले का है लेकिन अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। सिंपल लुक और आकर्षक भाव मुद्रा के साथ सुष्मिता सेन इसमें बेहद अच्छी लग रही हैं।
Here’s to a #guru #teacher who doesn’t just teach an art form, but also reaffirms faith in flowing with life’s endless possibilities…one beat at a time!!! 😊❤️🎵V love you @pritamshikhare 🙏😇💃🏻 #happyinternationaldanceday to all teachers & students of life!!🤗 #duggadugga 🌈 pic.twitter.com/iEiLkx1u00
— sushmita sen (@thesushmitasen) April 29, 2021