Panna News : मध्य प्रदेश का पन्ना जिला आए दिन किसी-न-किसी मुद्दे को लेकर मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। यहां से अक्सर ही उत्तर वन क्षेत्र अंतर्गत विश्रामगंज रेंज में वन्य प्राणियों के शिकार के मामले सामने आते रहते हैं। जिसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब वन विभाग की टीम ने एक घर में छापे मारकर सांभर के अवशेष बरामद किए हैं। इसके अलावा, दो एयर गन भी जब्त की गई है।
घटनास्थल से एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि इस छापेमार कार्रवाई से आसपास के गांवों में भी सनसनी फैल गई है। वहीं, पुलिस की टीम भी अलर्ट मोड में है।
धाम मोहल्ला का मामला
दरअसल, मामला धाम मोहल्ला का है। जब रविवार की सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन राजौरिया के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई की गई। इस दौरान सांभर के अवशेष पाए गए। पुलिस की टीम को देखते ही आरोपी ने भागने की भी कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा। पुलिस फोर्स ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जांच के लिए भेजे गए सैंपल
एसडीओ दिनेश सिंह गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा बरामद अवशेषों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, आरोपी की पहचान 42 वर्षीय रशीद अहमद के रूप में की गई है। फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।