अगर आप सोचते हैं कि सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में दृश्यम सबसे बेहतरीन मूवी है, तो आप गलत हैं। इससे भी बेहतरीन फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं। अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म सजेस्ट करने जा रहे हैं जो आपने शायद ही कभी देखी हो। और अगर आपने इस फिल्म को देखना शुरू कर दिया, तो आप अंत तक अपनी जगह से उठ नहीं पाएंगे। इसका क्लाइमेक्स इतना जबरदस्त है कि आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। फिल्म की एंडिंग चौंकाने वाली है। बता दें कि इस फिल्म का नाम किष्किंधा कांडम है।
दरअसल, यह फिल्म मलयालम भाषा में बनी हुई है, जिसे साल 2024 में रिलीज़ किया गया था। फिल्म में आसिफ अली, अपर्णा बालमुरली और विजय राघवन जैसे बड़े सितारे हैं जिन्होंने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म की कहानी बेहद ही पेचीदा है, जो एक बच्चे के गायब होने के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की शुरुआत से ही सस्पेंस शुरू हो जाता है।

बहुत की कम है फिल्म का बजट
किष्किंधा कांडम बेहद ही कम बजट में बनी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म की कहानी को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। फिल्म ने अपने बजट से कहीं ज्यादा कमाई की और इतिहास रच दिया। दरअसल, फिल्म की कहानी एक खोई हुई लाइसेंसी बंदूक से शुरू होती है। फिल्म में एक टैक्स आर्मी मैन अप्पू पिल्लई (विजय राघवन) की लाइसेंसी गन खो जाती है, जिसके चलते उनका बेटा अजय चंद्रन तनाव में आ जाता है। फिल्म में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अजय चंद्रन के पिता अप्पू को भूलने की बीमारी होती है। पहली पत्नी की मौत के बाद अजय चंद्रन दूसरी शादी करता है। उसकी दूसरी पत्नी अपर्णा पति के घर में रहने लगती है, तो उसे अपने ससुर पर शक होने लगता है।
क्या है फिल्म की कहानी
दरअसल, अपर्णा को लगता है कि ससुर अप्पू कुछ छुपा रहे हैं। वह इस बारे में जांच-पड़ताल करना शुरू कर देती है, लेकिन अप्पू किसी को भी अपने कमरे में जाने से मना करते हैं। एक घंटे बाद फिल्म की कहानी का सस्पेंस लेवल दोगुना हो जाता है। क्लाइमेक्स इतना जबरदस्त है कि जब इसका खुलासा होता है, तो लोग चौंक जाते हैं। आपने भी कभी इतनी जबरदस्त एंडिंग की कल्पना नहीं की होगी। अगर आप 2 मिनट के लिए भी स्क्रीन से नजर हटाएंगे, तो फिल्म की असली कहानी आपके समझ से बाहर हो जाएगी।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप इस फिल्म को जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। बता दें कि IMDb रेटिंग में इस फिल्म को 10 में से 8 रेटिंग दी गई है।