MP Breaking News
Sun, Dec 14, 2025

नए शॉर्टकट-Key के साथ OnePlus 13T लॉन्च, बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस, जान लें कीमत और फीचर्स 

वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसमें कई अपग्रेड किए गए हैं। अन्य कई खास फीचर्स मिलते हैं। आइए जानें डिवाइस खास क्यों हैं?
नए शॉर्टकट-Key के साथ OnePlus 13T लॉन्च, बड़ी बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर से लैस, जान लें कीमत और फीचर्स 

वनप्लस 13टी चीन में लॉन्च हो चुका है। काफी लंबे समय से यह सुर्खियों में था। पेशकश से पहले ही स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके थे। अब चाइनीज मार्केट में भी स्मार्टफोन (OnePlus 13T) एंट्री ले चुका है। यह तीन रंगों में उपलब्ध होगा- क्लाउड इंक ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट ग्रे और हार्ट पाउंडिंग पिंक शामिल है। डिवाइस में कई अपडेट्स मिलने वाले हैं।

खास बात यह है कि वनप्लस 13टी में अलर्ट स्लाइडर को नए शॉर्टकट-की से लैस किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 3399 CNY करीब 39,820 रुपये है। अलग-अलग वेरिएन्ट का प्राइस भी अलग है। 12जीबी रैम+512 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 44,480 रुपये है। वहीं 16जीबी रैम+256 जीबी मॉडल की कीमत करीब 46,880 रुपये और 16जीबी+1टीबी की लगभग 52,730 रुपये है। हैंडसेट जल्द ही इंडियन मार्केट भी दस्तक देगा। हालांकि कंपनी ने अब तक लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है।

डिस्प्ले और कैमरा 

वनप्लस का नया स्मार्टफोन 6.32 इंच फ्लैट 8टी एलटीपीओ OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 1.5 रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स एचबीएम, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3849Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग मिलता है। 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स906 प्राइमरी रियर कैमरा OIS सपोर्ट और 50 मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो कैमरा के साथ दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।

प्रोसेसर और बैटरी 

डिवाइस को स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर से लैस किया गया है। 1टीबी तक स्टोरेज मिलता है। यह एंड्रॉयड 15 से संचालित होने वाले ऑक्सिजनOS 15 पर आधारित है। 6260mAh बैटरी के साथ 80W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

oneplus 13T

स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य जरूरी बातें 

हैंडसेट का वजन 185 ग्राम है। यह ओप्पो क्रिस्टल शील्ड और एल्युमिनियम अलॉय मेटल मिडल फ्रेम के साथ आता है। IP65 रेटिंग से भी लैस किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर, गेमिंग वाईफाई चिप जी1, वाईफाई 7, डुअल फ्रीक्वेंसी जीपीएस, आईटीआर ब्लास्टर, यूएसबी-सी, क्विक बटन और 4400mm2 ग्लैशियर विसी यूनिट के साथ आता है।