मनोरंजन, डेस्क रिपोर्ट। यूं तो हर साल न जाने कितनी ही फिल्में भारत देश में बनाई जाती हैं, कितनी ही बनते बनते रह जाती हैं और कितनी करोड़ों रुपए का धंधा कर जाति है। पर कुछ ही फिल्में ऐसी होती हैं जो अपनी छाप इस कदर लोगों के दिल और दिमाग पर छोड़ जाती है कि भूले भुलाए नहीं भूली जाती। ऐसी ही एक फिल्म 11 मार्च को रिलीज़ हुई जिसने न केवल दर्शकों की अंतरात्मा को हिला कर रख दिया बल्कि उस सच्चाई को लोगों तक लाने की कोशिश की जिसे अब तक सिर्फ लोगों की ज़ुबानी सुना गया था।
हम बात कर रहे हैं डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स की जिसमे कश्मीरी पंडितों के विस्थापन के दर्द की सच्चाई को परदे पर दिखाया गया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर, दर्शन कुमार, मृणाल कुलकर्णी, आदि हैं। फिल्म की शुरुआत होती है सीन से जिसमें बच्चों को क्रिकेट खेलते हुए दिखाया जाता है और बैकग्राउंड में भारत पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर कमेंट्री चल रही होती है। शिवा नाम का बच्चा क्रिकेट खेलते में सचिन तेंदुलकर के नाम से चीयर करता है और देखते ही देखते पूरा माहौल बदल जाता है।
फिल्म में दर्शाए गए दृश्य इतनी बारीकी और ईमानदारी से दिखाए गए हैं कि देखने वालों ने उस दर्द को पूरी तरह महसूस किया जो कश्मीरी पंडितों ने 30 साल पहले महसूस किया था। फिल्म खत्म होते हुए जिसे भी थिएटर से बाहर निकलते देखा गया उसकी आंखों में आसूं थे और मन ने गुस्से के साथ सिर्फ एक सवाल की आखिर कब कश्मीरी हिंदुओं को न्याय मिलेगा?
फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म के बारे में ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। क्रिकेटर सुरेश रैना ने ट्वीट करके कहा ” द कश्मीर फाइल्स आपकी फिल्म है, अगर फिल्म आपके दिल को छुए तो न्याय के लिए ज़रूर आवाज़ उठाएं और हुए नरसंहार से पीड़ित लोगों के ज़ख्मों को भरने में मदद करें”
Presenting #TheKashmirFiles
It’s your film now. If the film touches your heart, I’d request you to raise your voice for the #RightToJustice and heal the victims of Kashmir Genocide.@vivekagnihotri @AnupamPKher @AdityaRajKaul pic.twitter.com/Gnwg0wlPKU— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) March 11, 2022
मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरन आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “ब्रिलियंट, 4.5 स्टार, यह फिल्म अब तक कश्मीर पर बनी सभी फिल्मों में सबसे पावरफुल फिल्म है, फिल्म में दिखाया गया कश्मीरी पंडितों का विस्थापन और नरसंहार पूरी तरह सच्चा और दिल को हिला देने वाला है, फिल्म ज़रूर देखें”
#OneWordReview…#TheKashmirFiles: BRILLIANT.
Rating: ⭐️⭐⭐️⭐️½#TheKashmirFiles is the most powerful film on #Kashmir and the genocide and exodus of #KashmiriPandits… Hard-hitting, blunt, brutally honest… JUST DON’T MISS IT. #TheKashmirFilesReview pic.twitter.com/FPnw7OidMK— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2022
इसके अलावा यूट्यूब चैनल अखलेश भमोरे ने थियेटर में जाकर एक दर्शक से बात की। दर्शक न केवल फिल्म देखने के बाद भावनात्मक रूप से टूटा हुआ था बल्कि हुए अत्याचार की सच्चाई को फिल्म में देखकर काफी गुस्से में भी था। दर्शक ने सभी युवाओं से इस फिल्म को देखने की गुजारिश खासतौर पर की है। वही अखलेश ने इस वीडियो को ट्वीट करते समय अपने पोस्ट पर एक ही बात लिखी है ‘Speechless💔💔’।
Speechless 💔💔#TheKashmiriFiles #TheKashmirFilesreview @vivekagnihotri @AnupamPKher @ZeeStudios_ pic.twitter.com/SgT0a02UGJ
— Aklesh Bhamore (@iAklesh) March 11, 2022
ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया पर कहीं लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है तो कहीं लोग टूटकर रोते हुए नज़र आ रहे हैं। कहीं लोग विस्थापन के दर्द को महसूस करते हुए न्याय की बात कर रहे हैं तो कहीं युवाओं से इस फिल्म को जाकर देखने की बात कर रहे हैं। दर्शकों ने इस फिल्म को बनाने के लिए डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के न केवल निर्देशन की तारीफ की बल्कि उनकी हिम्मत की दाद दी कि वे 30 साल पहले हुए इस विस्थापन और नरसंहार की कहानी को पूरी ईमानदारी के साथ लोगों के सामने तक लाए। दर्शकों ने अन्य लोगों से इस फिल्म को सिनेमा में जाकर देखने का निवेदन कर इस फिल्म को सफल बनाने की गुज़ारिश भी की है। हरियाणा की बीजेपी सरकार ने इस फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री कर इसे सफल बनाने में अपना सहयोग देने की कोशिश की है।
Haryana govt declares Vivek Agnihotri’s latest movie ‘The Kashmir Files’ tax-free, no state GST to be charged on ticketshttps://t.co/diN7CYiVPB
— OpIndia.com (@OpIndia_com) March 11, 2022