Anushka Sharma Birthday: अनुष्का शर्मा की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है। इंडस्ट्री से उनका कोई संबंध नहीं है, लेकिन आउटसाइडर होने के बावजूद भी शानदार एक्टिंग के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। वह न सिर्फ इंडस्ट्री की टॉप बल्कि हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं। अनुष्का ने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है और वो दो बच्चों को मां बन चुकी हैं। आज एक्ट्रेस 36 साल की हो गई हैं और अपना जन्मदिन मना रही हैं।
टैलेंट के दम पर मिली सफलता
अनुष्का शर्मा इस समय अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है और हाल ही में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। 15 फरवरी को अनुष्का अकाय की मां बनी हैं। एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो अपनी हर फिल्म के जरिए उन्होंने अपनी करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने बैंड बाजा बारात, ए दिल है मुश्किल, रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्मों में काम किया है।
बनना चाहती थी पत्रकार
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन एक समय ऐसा था जब अनुष्का को एक्ट्रेस नहीं बल्कि पत्रकार बना था। हालांकि, किस्मत उनके लिए पहले ही मंजिल तय कर चुकी थी। उन्हें मॉडलिंग में पहला ब्रेक मिला। दरअसल फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स ने उन्हें एक मॉल में शॉपिंग करने के दौरान देखा था और रैंप वॉक करने का ऑफर दे दिया। एक्ट्रेस तुरंत ही इस ऑफर को स्वीकार कर लिया और यही से उनका मॉडलिंग करियर शुरू हुआ।
ऐसे मिली फिल्म
मॉडलिंग में अपना लक आजमाने के बाद एक्ट्रेस रब ने बना दी जोड़ी के ऑडिशन के लिए पहुंची। वह बहुत सिंपल हो साधारण लड़की थी और आदित्य चोपड़ा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई थी। करण जौहर ने भी उन्हें लेने से मना कर दिया था। लेकिन फिल्म अपना कलाकार चुन चुकी थी और आखिरकार अनुष्का शर्मा को शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला।
एक्ट्रेस ने इस फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने यशराज बैनर के साथ तीन और फिल्में की। इसके अलावा अपने बेहतरीन अभिनय के लिए वह कई सारे अवार्ड जीत चुकी हैं।