एक ही नाम से दो बार बनाई गई ये बॉलीवुड फिल्में, पहली रही ब्लॉकबस्टर, दूसरी को नहीं मिले दर्शक

Bollywood

Bollywood Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दोनों एक के बाद एक कई फिल्मों के रीमेक सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ फिल्में दर्शकों को पसंद आ रही है तो कुछ को ऑडियंस नहीं मिल पा रही है। जब भी कोई रीमेक बनाया जाता है तो कई बार पिछली कहानी आगे बढ़ती है, तो कई बार सिर्फ नाम कॉपी होता है और पूरी कहानी बदल जाती है।

चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनका एक ही नाम पर दो बार निर्माण किया गया है। इन सभी फिल्मों के पहले हिस्सों को दर्शकों ने खूब सराहा लेकिन जब इसका सीक्वल आया तो वह फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया। इनमें से कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया तो कुछ फ्लॉप साबित हुई।

जुड़वा

सलमान खान की फिल्म जुड़वा 1997 में आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में सलमान के एक कैरेक्टर को तेज तर्रार तो, दूसरे को सीधा-सादा बताया गया था। इसी नाम की दूसरी फिल्म साल 2017 में वरुण धवन लेकर आए थे, जिसकी कहानी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।

कुली नंबर वन

1990 फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर अपनी शानदार रोमांस कॉमेडी कुली नंबर वन लेकर आए थे। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों की कैमिस्ट्री देखने लायक थी और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। 2020 में इसी नाम से वरुण धवन ने फिल्म बनाई थी, जिसे दर्शकों ने सिरे से नकार दिया।

जंजीर

जंजीर का नाम सुनते ही सभी के सामने अमिताभ बच्चन का चेहरा आ गया होगा और आए भी क्यों ना आखिरकार उनकी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने महानायक के करियर को दिशा देने में भी अहम किरदार निभाया था। 1973 में आई इस फिल्म का साल 2013 में एक रीमेक बनाया गया था, जिसमें साउथ सुपरस्टार रामचरण को देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म ज्यादा दर्शक नहीं बटोर पाई और फ्लॉप हुई।

वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की जिंदगी पर बनाई गई इस फिल्म में साल 2010 में अजय देवगन और इमरान हाशमी जैसे शानदार कलाकारों को देखा गया था। अजय के किरदार ने दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी और उनका कैरेक्टर और डायलॉग आज भी लोगों को याद है। साल 2013 में इसी फिल्म का सीक्वल आया था, जिसमें इमरान खान और अक्षय कुमार दिखाई दिए थे, लेकिन दोनों ही दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना सके।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News