Top Actresses From Army Background: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग मौजूद है। खान और कपूर फैमिली के बीच कई ऐसे सितारे हैं जिनका बैकग्राउंड फिल्मी तो नहीं है लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज किया है। कई कलाकार ऐसे हैं जिनके माता-पिता या तो डॉक्टर हैं या फिर इंजीनियर। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिजनेस से ताल्लुक रखते हैं और कुछ का इस देश के साथ एक खास कनेक्शन है। खास इसलिए क्योंकि यह आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं और इनका परिवार देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने को तैयार रहता है। आज हम आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जानकारी देते हैं जिनका फैमिली बैकग्राउंड आर्मी से रिलेटेड है।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा आर्मी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता अजय कुमार शर्मा इंडियन आर्मी में कर्नल थे और कारगिल युद्ध में उन्होंने दुश्मनों के साथ चार हाथ किए थे। अनुष्का शर्मा की पढ़ाई भी बेंगलुरु के आर्मी स्कूल से हुई है और उन्हें अक्सर पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है।
लारा दत्ता
लारा दत्ता पूर्व विंग कमांडर रहे एलके दत्ता की बेटी हैं। उनकी बहन चेरिल दत्ता भी आर्म्ड फोर्स में है। उनके परिवार का देश के प्रति अटूट प्रेम है और लारा दत्ता की बातों में देशभक्ति की झलक अक्सर दिखाई देती है।
प्रीति जिंटा
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा के पिता सेना के ऑफिसर रह चुके हैं। एक्ट्रेस जब 13 साल की थी तब उनके पिता दुर्गानंद जिंटा का एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। इस दौरान एक्ट्रेस और उनकी मां भी कार में मौजूद थी लेकिन बाल-बाल बच गई थी। उनके भाई भी आर्मी में कमीशन ऑफिसर हैं।
गुल पनाग
एक्ट्रेस गुल पनाग के पिता हरणजीत सिंह पनाग भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल की पोस्ट पर तैनात थे। देश के लिए दी गई सेवा के लिए उन्हें कई तरह के अवॉर्ड से नवाजा गया है। रिटायरमेंट के बाद अब वह एक रक्षा एक्सपर्ट के तौर पर काम कर रहे हैं।
सुष्मिता सेन
1994 में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के पिता सुबीर सेन एयरफोर्स में विंग कमांडर की पोस्ट पर तैनात थे। एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई भी एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से की है।