ये है इंडिया की 7 सबसे पॉपुलर वेब सीरीज, दर्शकों की फेवरेट लिस्ट में है शामिल

Diksha Bhanupriy
Published on -

Popular Web Series: आधुनिक होती दुनिया में अब बड़े पर्दे की जगह धीरे-धीरे ओटीटी ने ले ली है। कई सारे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर टेलीविजन के शो और वेब सीरीज रिलीज की जाती है। फिल्मों से ज्यादा लोग अब वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं क्योंकि यह वह अपने मोबाइल के जरिए कभी भी, कहीं भी किसी भी जगह पर देख सकते हैं।

दर्शकों की मांग को देखते हुए अब भारत में भी कई वेब सीरीज का निर्माण किया जाने लगा है। अलग-अलग सब्जेक्ट पर बनाई गई इन वेब सीरीज को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी वेब सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद आई है।

सेक्रेड गेम्स

ये एक क्राईम थ्रिलर सीरीज है जिसे, जिसे विक्रम चंद्रा नामक उपन्यास के आधार पर बनाया गया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है।

स्कैम 1992

वेब सीरीज में स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी बताई गई है। ये एक सच्ची कहानी है, जिसमें 1992 में मेहता को प्रतिभूति घोटाले में मुख्य आरोपी पाया गया था। हर्षद अपने वित्तीय अपराधों के चलते कुख्यात था।

द फैमिली मैन

मनोज बाजपेई की फिल्म काफी सुपरहिट साबित हुई और दर्शकों ने इस कहानी को बहुत पसंद किया। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों को ही दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। मनोज की एक्टिंग भी फैंस को बहुत पसंद आई है।

मिर्जापुर

ओटीटी की दुनिया में मिर्जापुर सबसे फेमस वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज के मुन्ना, गुड्डू और बबलू भैया जैसे किरदारों को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। इस सीरीज के अगले हिस्से का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

असुर

अरशद वारसी की यह वेब सीरीज इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले ही इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया है, जिसकी कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। यह एक क्राइम थ्रिलर है, जो दो विरोधी दुनिया का आपस में टकराव दिखाती है।

कोटा फैक्ट्री

कोटा फैक्ट्री एक चर्चित वेब सीरीज है जो यूट्यूब पर भी देखने को मिलती है। परिवार से दूर दूसरे शहर में पढ़ने जाने वाले छात्रों के जीवन पर बनाई गई यह सीरीज काफी कुछ सिखाती है।

आरण्यक

ओटीटी की दुनिया में बॉलीवुड के कई सितारों को कदम रखते हुए देखा जा रहा है और रवीना टंडन भी आरण्यक वेब सीरीज में नजर आई थी। आशुतोष राणा और परमब्रत चट्टोपाध्याय की ये क्राइम थ्रिलर दर्शकों को बहुत पसंद आई थी।

 


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News