Uorfi Javed Latest Look: बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर की मॉडल बनी उर्फी जावेद, इन 3 तस्वीरों में देखें रॉयल लुक

Diksha Bhanupriy
Published on -
Uorfi Javed Latest Look

Uorfi Javed Latest Look Photos: सोशल मीडिया सेंसेशन ऊर्फी जावेद हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने अतरंगी स्टाइल को लेकर वह अक्सर ही चर्चा में आ जाती है और कई बार उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ता है।

उर्फी अपना हर आउटफिट खुद डिजाइन करती हैं कभी उन्हें फूलों से कपड़े बनाते हुए देखा जाता है, तो कभी वह गेहूं के बोरे से भी ड्रेस तैयार कर लेती हैं। इस बार उर्फी ने अपने स्टाइल से लोगों को क्लीन बोल्ड कर दिया है। हर बार जो लोग उन्हें अतरंगी कपड़ों की वजह से भली बुरी बातें कहते हैं, उनका मुंह भी इस बार बंद हो चुका है।

इन दिनों यह देखने में आ रहा है कि सोशल मीडिया सेंसेशन की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और बड़े-बड़े डिजाइनर्स भी उन्हें अपने कॉस्ट्यूम पहन कर फोटो शूट करवाने के लिए अप्रोच कर रहे हैं। हाल ही में यह नजारा तब देखने को मिला जब मशहूर फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने खूबसूरत लहंगा तैयार किया जिससे उर्फी ने कैरी किया हुआ था और वह बहुत खूबसूरत लग रही थी।

यहां देखें Uorfi Javed Latest Look

ये पहली बार नहीं है जब उर्फी अबू जानी संदीप खोसला के लिए मॉडल बनी हैं। इससे पहले भी वह गोल्डन साड़ी वाले लुक में नजर आई थी, जिसे इन्हीं डिजाइनर ने डिजाइन किया था। उनका यह लुक भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था और अब एक बार फिर डिजाइनर के लेटेस्ट कलेक्शन में वह अपना जलवा दिखाती हुई नजर आ रही हैं।

 

उर्फी का लेटेस्ट फोटो और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पेस्टल पिंक कलर के शानदार लहंगे में नजर आ रही हैं। लहंगे पर की गई सफेद रंग की एंब्रॉयडरी बहुत ही खूबसूरत लग रही है और एक्ट्रेस ने जो ईयररिंग पहने हैं वह इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं।

 

अप्सरा जैसी लगी उर्फी जावेद

इस लहंगे को खूबसूरत से ऑर्गेजा फैब्रिक से तैयार किया गया है और इस पर की गई वेस्टर्न एंब्रॉयडरी हाथों से बुनी गई है। साथ ही इस पर ऑफ व्हाइट पर्ल्स के साथ स्वारोवस्की का काम किया गया है। नेट फैब्रिक का मैचिंग दुपट्टा इसे और भी खूबसूरत बना रहा है।

 

उर्फी ने इसके साथ ड्रॉपडाउन ईयररिंग, खुले बाल और परफेक्ट मेकअप किया हुआ है और उनका यह डीवा लुक बहुत ही शानदार लग रहा है। उनके इस फोटो और वीडियो को देखने के बाद कोई भी उन्हें अप्सरा से कम नहीं कहेगा। अपने आउटफिट खुद तैयार करने वाली इस सोशल मीडिया सेंसेशन को अबू जानी संदीप खोसला के अलावा राहुल मिश्रा और अनामिका खन्ना जैसे बड़े डिजाइनर्स भी मॉडलिंग के लिए अप्रोच कर चुके हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News