Baby John Teaser: अपनी ओटीटी फिल्म ‘बवाल’ से धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अब अपनी अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बिल्कुल तैयार है। एक्टर के फैंस को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। इस फिल्म की ज्यादा चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इससे कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्देशक एटली बना रहे हैं।
दर्शक लंबे समय से फिल्म की झलक देखने को बेताब थे और अब मेकर्स ने इसका धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। इसमें वरुण का शानदार एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है। चलिए हम आपको बताते हैं कि ‘बेबी जॉन’ के लेटेस्ट टीजर में दर्शकों को क्या देखने को मिल रहा है।
बेबी जॉन का टीजर (Baby John)
काफी दिनों से बच्चे जॉन को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाल मचा हुआ है। एक के बाद एक मूवी के कई सारे पोस्टर लॉन्च किए गए, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया था। इसी बीच ‘बेबी जॉन’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसे देखने के बाद अब फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है।
मेकर्स ने जिओ स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया है। 1 मिनट 57 सेकंड के इस वीडियो में जमकर मारधाड़ और इमोशन देखने को मिल रहे हैं। इसमें वरुण डबल रोल में नजर आने वाले हैं। एक केदार पुलिस वाले का है और दूसरा किरदार किसी अन्य व्यक्ति का है।
ये सितारे आएंगे नजर
वरुण धवन के साथ इस फिल्म में वामीका गब्बी और किरथी सुरेश जैसे सितारों को देखा जाने वाला है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार जैकी श्रॉफ खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। कलीस के डायरेक्शन में बनाई जा रही इस फिल्म का टीजर तो पैसा वसूल लग रहा है। अब फिल्म क्या धमाल मचाती है यह देखने वाली बात होगी।
कब होगी रिलीज
बेबी जॉन को इस साल के आखिर में सिनेमाघर में रिलीज किया जाने वाला है। यह फिल्म 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। अब तक फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई है। हालांकि, अब क्रिसमस के मौके पर इसका रिलीज होना तय माना जा रहा है। यह पहली बार होगा जब वरुण खाकी वर्दी में नजर आएंगे और जमकर एक्शन करेंगे।