MPESB ITI TO Result 2024: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर कर सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर, माता के नाम के दो पहले अक्षर , आधार कार्ड के अंतिम 4 डिजिट और जन्मतिथि दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी।
एमपी आईटीआई टीओ रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, फाइनल मार्क्स, ट्रेड का नाम और क्वालिफ़िकेशन स्टेटस जैसी जानकारी उपलब्ध होती है। अगला चरण दस्तावेज सत्यापन का होगा। जो भी उम्मीदवार ऑरिजिनल दस्तावेज जमा करने में असफल होंगे उनकी उम्मीदवार रद्द हो सकती है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (MP ITI Training Officer Result)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएँ ।
- होमपेज पर आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर टेस्ट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा। यहाँ एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि, आधार कार्ड के अंतिम 4 डिजिट और माता के नाम के दो पहले अक्षर का दर्ज करें।
- “Search” बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। अपना स्कोर चेक करें ।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करके रख सकते हैं। प्रिन्ट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं।
400 से अधिक पदों पर भर्ती होगी (MP ITI TO Recruitment)
एमपी आईटीआई टीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक हुआ था। 14 अक्टूबर 2024 को उत्तर कुंजी जारी होगी। अब रिजल्ट उपलब्ध हो चुका है। कुल 450 पदों पर भर्ती होने वाली है। फिटर, टेक्निशियन, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर समेत 12 ट्रेड के ट्रेनिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती होगी।