RRB Technician Exam 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड-1 परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रश्न पत्र और रिस्पांस सीट भी उपलब्ध हो चुकी है। उम्मीदवार 26 दिसंबर से उत्तर कुंजी पर चुनौती दर्ज कर सकते हैं।
ऑब्जेक्शन पोर्टल निर्धारित समय के लिए खुला रहेगा। 31 दिसंबर सुबह 11:00 बजे तक उम्मीदवार प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के साथ-साथ चुनौती दर्ज कर सकते हैं। यह शुल्क भुगतान करने के लिए भी अंतिम तारीख है।
इतनी है फीस (RRB Technician Objection Window)
उत्तर कुंजी पर चुनौती दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ में बैंक सर्विस चार्ज भी देना होगा। यदि समीक्षा के दौरान ऑब्जेक्शन सही साबित होता है तो रेलवे उम्मीदवारों को शुल्क रिफंड करेगा। डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के जरिए शुल्क भुगतान किया जा सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी (RRB Technician Answer Key)
- सबसे पहले आरआरबी के क्षेत्रीय ऑफिशियल वेबसाइट (एमपी के लिए rrbbhopal.gov.in) पर जाएं।
- नोटिफिकेशन के क्षेत्र में जाकर CEN 02/2024 टेक्नीशियन-1 उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
- स्क्रीन पर उत्तर कुंजी दिखेगा। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार आंसर-की का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।
30 दिसंबर तक चलेगी परीक्षा (Railway Recruitment)
आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा का आयोजन 19, 20, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 दिसंबर को हो रहा है। रेलवे ने फिलहाल 19 और 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की है। इस बार ग्रेड-1 और ग्रेड-3 टेक्निशियन के 14298 पदों पर भर्ती होने वाली है। अगला चरण दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा का होगा।
25.12.24 TECH-I OBJECTION TRACKER