Chhava Teaser Out: रक्षाबंधन के त्योहार पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के फैंस को बहुत ही जबरदस्त तोहफा मिला। रक्षाबंधन के इस खास मौके पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ का टीजर रिलीज हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग कई महीनो से चल रही है इस फिल्म में विक्की का लुक पूरा बदला हुआ नजर आएगा, इस लुक ने लोगों को हैरान कर दिया।
बॉलीवुड के होनहार अभिनेता विक्की कौशल आए दिन अपनी एक्टिंग स्किल को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लोग न सिर्फ उनकी एक्टिंग बल्कि उनकी पर्सनालिटी के भी फैन है। बहुत लोगों का ऐसा मानना है कि विक्की कौशल न सिर्फ एक अच्छे एक्टर है बल्कि एक बेहतरीन इंसान भी है, उन्हें कभी भी एक एक्टर होने और इतनी अच्छी एक्टिंग करने का घमंड नहीं होता है।
‘छावा’ टीजर आउट
आपने अक्सर विक्की कौशल को रोमांटिक या फिर कॉमेडी मूवी में देखा होगा, शायद यह पहली बार होगा जब आप विक्की कौशल को एक योद्धा के रूप में देखेंगे। विक्की कौशल को योद्धा के रूप में देखना अपने आप में बहुत ही दिलचस्प है। हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म छावा का टीजर रिलीज हुआ है।
नए लुक के दीवाने हुए फैंस
फिल्म छावा में विक्की कौशल एक शक्तिशाली योद्धा के रूप में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे थे। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाएंगे, वही उनके अपोजिट में रश्मिका मंदांना नजर आएंगी। हालांकि, टीजर में रश्मिका की झलक नहीं दिखी है। इस फिल्म में विक्की का लुक और एक्शन सीक्वेंस बेहद दमदार दिखाई दे रहा है। इस फिल्म के टीजर ने लोगों के मन में अलग ही उत्साह पैदा कर दिया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर
आने वाली फिल्म छावा का निर्देशन जाने माने निर्देशक लक्ष्मण उटेकर ने किया, मैडॉक फिल्म के तहत दिनेश विजय द्वारा निर्मित किया गया है। टीज़र की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही विक्की कौशल ने इस फिल्म का पहला पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।
6 दिसंबर हो होगी फिल्म रिलीज
टीज़र देखने के बाद हर कोई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, हम आपको बता दें, यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। टीजर में विकी कौशल योद्धा बनकर हजारों सैनिकों से लड़ते नजर आ रहे हैं, विक्की कौशल के इस योद्धा रूप ने उनके फैंस को सरप्राइज कर दिया है।