ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 की लोकप्रिय क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘रंगबाज’ का तीसरा सीजन एक बार फिर चर्चा में है। यह सीजन बिहार के कुख्यात गैंगस्टर और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के जीवन से प्रेरित है। सिर्फ 6 एपिसोड की इस सीरीज में अपराध, सत्ता और धोखे की दिलचस्प कहानी को बखूबी दिखाया गया है। वेब सीरीज को IMDB पर 7.8/10 की रेटिंग मिली है, जो इसकी लोकप्रियता को साबित करता है।
रंगबाज सीजन 3 की कहानी एक ऐसे किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपराध की दुनिया से निकलकर राजनीति के गलियारों तक पहुंचता है। यह किरदार जनता का हीरो बनता है, लेकिन उसकी ताकत धीरे-धीरे सत्ता को चुनौती देने लगती है। शो में दिखाया गया है कि कैसे एक गैंगस्टर, जो पहले डर का दूसरा नाम होता है, राजनीति में आकर अपना अलग कद बना लेता है।
क्राइम ड्रामा और रियल लाइफ स्टोरी पर बनी सीरीज
शो का हर एपिसोड तेज़ रफ्तार और गहन घटनाक्रमों से भरा है। विनीत कुमार सिंह ने इस किरदार को इस कदर जीवंत किया है कि दर्शक सीरीज से जुड़ जाते हैं। वहीं, बाकी कलाकारों का अभिनय भी काफी प्रभावशाली रहा है। बिहार की सड़कों, गलियों और सत्ता के खेल को जिस तरह से दिखाया गया है, वो कहानी को और भी रियल बनाता है। क्राइम ड्रामा और रियल लाइफ स्टोरी पर बनी सीरीजों में से रंगबाज 3 ने अलग पहचान बनाई है। इसके तीसरे सीजन को IMDB पर 7.8 रेटिंग मिली है, जो ओटीटी की दुनिया में बड़ी बात मानी जाती है। यह रेटिंग दर्शकों और क्रिटिक के पॉजिटिव रिस्पॉन्स को दिखाती है।
रंगबाज सीजन 3 से पहले इसके दो और सीजन आ चुके
दरअसल IMDB पर अच्छी रेटिंग मिलने का मतलब होता है कि शो में कंटेंट दमदार है और दर्शकों को कुछ नया देखने को मिला है। खास बात ये है कि यह सिर्फ एक क्राइम थ्रिलर नहीं बल्कि राजनीतिक ताने-बाने को भी गहराई से छूती है। इसमें सत्ता के लालच, बदले की भावना और विश्वासघात जैसे पहलुओं को भी गहराई से दिखाया गया है, जिससे दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देती है। रंगबाज सीजन 3 से पहले इसके दो और सीजन आ चुके हैं, जो उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुख्यात दबंगों पर आधारित थे। पहले दो सीजन में भी रियल घटनाओं से प्रेरित कहानियां दिखाई गई थीं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था। रंगबाज 1 में साकिब सलीम और रंगबाज 2 में जिमी शेरगिल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं।
वही तीनों सीजन की सफलता को देखते हुए दर्शक अब रंगबाज सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही चौथे सीजन का एलान होगा, जिसमें किसी और राज्य के चर्चित बाहुबली की कहानी को दिखाया जा सकता है।





