इस तारीख को खाते में आएगी किसान सम्मान की 10वीं किस्त! जानिए नई अपडेट

Kashish Trivedi
Published on -
farmers news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan scheme) के लाभार्थी हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार (Modi Government) ने योजना की 10वीं किस्त (10th Installment)  की तैयारी कर ली है और यह 15 दिसंबर तक आपके खाते में जारी कर दी जाएगी। केंद्र सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था।

केंद्र सरकार अब तक देश के 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर कर चुकी है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि देश भर में करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। केंद्र इस राशि को किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करता है। अगर आप भी किसान हैं लेकिन इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप नियत तारीख से अपना नाम पीएम किसान सम्मान निधि में भी दर्ज करा सकते हैं।

नए नियम के मुताबिक अब किसानों को पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए राशन कार्ड जमा करना होगा। यानी बिना राशन कार्ड के आप इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं। वहीं, आप राशन कार्ड की अनिवार्य आवश्यकता के साथ ही पंजीकरण के दौरान दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी पोर्टल पर जमा कर सकते हैं।

Read More: MP College : UG-PG छात्रों के लिए राहत भरी खबर, विभाग ने लिया बड़ा फैसला

किसे मिलेगा योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी किसान लाभ उठा सकता है। इसके तहत किसान के पास अधिकतम 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

पंजीकरण कैसे करें

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद फार्मर्स कॉर्नर पर जाएं।
  • यहां ‘नए किसान पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार नंबर दर्ज करें।
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज करें और राज्य का चयन करें और फिर प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
  • इस फॉर्म में आपको अपनी पूरी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी।
  • साथ ही बैंक खाते का विवरण और खेत से संबंधित जानकारी भरें।
  • इसके बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

कैसे जांचें किस्त की स्थिति

  • सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद किसान वेबसाइट में ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां आप Beneficiary Status पर क्लिक करें।
  • इसमें किसान इस खंड में अपने क्षेत्र, राज्य, जिले, उप-जिला, ब्लॉक और गांव से संबंधित जानकारी भरते हैं।
  • इसके बाद ‘गेट रिपोर्ट’ के विकल्प पर क्लिक करें, पूरी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
  • इसके बाद आप इस लिस्ट में अपनी किस्त का स्टेटस देख सकते हैं।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News