लाखों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, लंबित वेतन-मानदेय का होगा भुगतान, राशि आवंटित, अगस्त में खाते में आएंगे 50 हजार तक रुपए

Kashish Trivedi
Published on -
mp news

मधुबनी, डेस्क रिपोर्ट। लाखों कर्मचारियों (Employees) के लिए अच्छी खबर है। दरअसल बीते 5 महीने में मानदेय भुगतान (honorarium payment) की मांग कर रहे लाखों कर्मचारी कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर को जल्द मानदेय का भुगतान (salary payment) किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य का आवंटन कर दिया गया है। वहीं इन कर्मचारियों को मानदेय भुगतान के लिए पंचायती राज विभाग ने 14.25 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

बता दे इससे पहले राशि की आवंटन करने के लिए विभाग द्वारा स्वीकृत आदेश जारी किया गया था लेकिन अब आवंटन आदेश भी जारी कर दिए हैं। जिसके कारण अब जल्द ही ग्राम पंचायत कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, तकनीकी सहायक और लेखापाल सहित आईटी सहायक को मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

दरअसल तकनीकी सहायकों को प्रति महीने 27000 और लेखापाल और आईटी सहायकों को प्रति महीने 20000 की दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले पंचायती राज विभाग ने तकनीकी सहायक और लेखापाल को सेवा विस्तार किया था। जिसके साथ ही उनकी सेवा आयोग को बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दिया गया है।

 Rashifal 16 August 2022: सिंह मकर कुंभ के लिए आज का दिन खास, वित्तीय लाभ-नौकरी-यात्रा योग, मेष-कर्क-मीन रखें विशेष ध्यान, जानें 12 राशियों का भविष्यफल

वही विभाग द्वारा जिले में कार्यरत पंचायत कार्यपालक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के मानदेय भुगतान के लिए 9 करोड 96 लाख 52 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं जबकि लेखापाल-IT सहायक के मानदेय भुगतान के लिए 1 करोड़ 60 लाख और तकनीकी सहायक को वेतन भुगतान के लिए 2 करोड 60 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है।

ज्ञात हो कि इन कर्मचारियों को मार्च महीने से ही वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। मार्च महीने से मानदेय का भुगतान लंबित होने की वजह से कर्मचारी आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं। वहीं कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से मानदेय भुगतान की मांग कर रहे थे। पंचायती राज विभाग की अनुश्रवण पदाधिकारी कल्पना कुमारी ने राशि के संबंध में पहले स्वीकृत आदेश जारी किए थे। अब आवंटन आदेश भी जारी कर दिया गया है। स्वीकृत और आवंटन की गई राशि के बाद कर्मचारियों द्वारा राशि निकासी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News