भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शासकीय 7th Pay Commission कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर हैं। दरअसल एक तरफ जहां के महंगाई भत्ते में 3 फीसद की वृद्धि (DA Hike) की गई है। वहीं DA वृद्धि को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों (AIS Officers) को जनवरी 2022 से 34% महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। वही सोमवार को जारी किए आदेश में प्रदेश के शासकीय अधिकारियों को अगस्त महीने से 34% महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा।
सातवें वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के अगस्त के वेतन में 3 फीसद वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता देने की घोषणा की गई। है। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सितंबर में प्राप्त होने वाले अगस्त महीने के वेतन में कर्मचारियों को 34% के हिसाब से महंगाई भत्ता जोड़कर वेतन उपलब्ध कराए जाएंगे।
हालांकि छठा वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के लिए विभाग द्वारा अलग से आदेश जारी किया जाएगा। इससे पहले मध्य प्रदेश शासन के शासकीय कर्मचारियों को मार्च 2022 से सातवें वेतनमान के तहत 31 फीसद की दर से महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा था।
3 फीसद की वृद्धि के साथ MP के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान 34% हो गया है। हालांकि वित्त विभाग द्वारा जारी किये गए आदेश में महंगाई भत्ते के Arrears के बारे में किसी भी प्रकार का उल्लेख नहीं किया गया। वहीं राज्य शासन ने निर्देश दिए हैं कि शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट के प्रावधान से अधिक नहीं होना चाहिए।