भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के बयान के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने अपने अपने जिलों की स्थिति को देखते हुए 17 मई को खत्म हो रहे कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) को आगे बढ़ाना शुरु कर दिया है। रतलाम, अशोकनगर और धार के बाद अब विदिशा, रायसेन और नरसिंहपुर में कोरोना कर्फ्यू को एक से दो हफ्ते तक बढ़ाया गया है।इस संबंध में कलेक्टरों ने आदेश जारी कर दिए है।
मध्य प्रदेश के इन जिलों में जारी रहेगी सख्ती, बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
नरसिंहपुर कलेक्टर (Narsinghpur Collector) एवं जिला दंडाधिकारी वेद प्रकाश ने सम्पूर्ण नरसिंहपुर जिले की राजस्व सीमा में 25 मई 2021 की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया है। यह आदेश धारा 144 के तहत जारी किया है। वही रायसेन जिले में कोरोना के बढ़ते संकमण को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत संपूर्ण जिले में लागू कर्फ्यू को आगे बढ़ाते हुए 17 मई 2021 को प्रातः 06 बजे से 31 मई 2021 को प्रातः 06 बजे तक लागू किया गया है। इस संबंध में रायसेन कलेक्टर (Raisen Collector) ने आदेश जारी कर दिए है।
रायसेन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भार्गव द्वारा सम्पूर्ण जिले में विवाह एवं निकाह समारोह को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही जनसामान्य से अनुरोध किया गया है कि वह कोरोना कर्फ्यू अवधि में आयोजित किए जाने वाले विवाह एवं निकाह समारोह को स्थगित किए जाए, जिससे कि कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा तथा इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भादवि की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।
MP Weather Alert: मप्र के इन जिलों में बारिश की संभावना, इन राज्यों में Tauktae मचाएगा तबाही!
इसके अलावा विदिशा जिले में भी पूरे मई महिने तक सख्ती जारी रहेगी। अब यहां 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू लागू कर दिया गया है। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में विदिशा कलेक्टर (Vidisha Collector)ने यह निर्णय लिया है। जिले में सभी पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी। इसके पहले जिले में कर्फ्यू 17 मई तक के लिए बढ़ाया गया था।इससे पहले अशोकनगर और धार में 24 मई और रतलाम में 25 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया गया है।
राजगढ़ कलेक्टर (Rajgarh Collector) एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने आदेश जारी कर पूर्व में जारी कर्फ्यु आदेश में आंशिक संशोधन किया है । उन्होंने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन उपरांन्त कोरोना कर्फ्यु की अवधि 23 मई, 2021 को रात्रि 10 बजे तक के लिए बढा दी है । शेष आदेश यथावत रखा है । पूर्व में कोरोना कर्फ्यु 16 मई,2021 को रात्रि 10 बजे तक लगाया गया था ।
यह भी पढ़े… NHPC Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए यहां निकली है नौकरी, ऐसे करें अप्लाई
देवास कलेक्टर (Dewas Collector) एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने पूर्व जारी कोरोना कर्फ्यू में आंशिक संशोधन करते हुए सम्पूर्ण देवास जिले में दिनांक 30 मई 2021 तक पूर्णत: कोरोना कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में पूर्व में जारी प्रतिबन्धात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया है। इस दौरान सम्पूर्ण जिले सामाजिक, वैवाहिक कार्यक्रम, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूर्णत: वर्जित रहेंगे। शेष आदेश यथावत रहेगा।
छिंदवाड़ा कलेक्टर (Chhindwara Collector) एवं जिला दण्डाधिकारीसौरभ कुमार सुमन द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की सभी राजस्व सीमाओं में आगामी 17 मई की प्रातः 06 बजे से 24 मई 2021 की प्रातः 06 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया गया है । प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार जिले में सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन जुलूस, गैर, मेले आदि के आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगें और सार्वजनिक रूप से लोगों का एकत्रीकरण प्रतिबंधित रहेगा।
बैतूल कलेक्टर (Betul Collector) एवं जिला दण्डाधिकारी अमनबीर सिंह बैंस ने सम्पूर्ण बैतूल जिले की राजस्व सीमा के अंतर्गत प्रभावशील कोरोना कर्फ्यू की अवधि आगामी 24 मई 2021 सोमवार के प्रात: 6 बजे तक बढ़ा दी है।उक्त कोरोना कर्फ्यू अवधि में खाद, बीज एवं अन्य कृषि संबंधी अत्यावश्यक सामग्री का थोक व्यापारी द्वारा फुटकर व्यापारियों को भेजने के लिए उक्त सामग्री का परिवहन यथास्थिति अपर जिला दण्डाधिकारी/संबंधित अनुविभागीय मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त कर, परिवहन कर सकेंगे।
अभी ढिलाई नहीं- शिवराज सिंह चौहान
दरअसल, शुक्रवार को प्रदेशवासियों को संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में संक्रमण दर घटी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 24% तक पहुँच गई थी, जो अब 11.8% हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी 14.8% हो गई है। प्रदेश में कोरोना के 8087 नए प्रकरण आए हैं, परंतु अभी बिल्कुल भी ढिलाई नहीं करनी है, पूरी कड़ाई के साथ कोरोना के विरूद्ध जंग लड़नी है।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा था कि प्रदेश में संक्रमण निरंतर कम हो रहा है तथा कई जिलों में संक्रमण दर 5 प्रतिशत से भी नीचे आ गई है, फिर भी अभी कोरोना कर्फ्यू में ढिलाई नहीं दी जाएगी। हमें संक्रमण की चेन को पूरी तरह तोड़ना है। न्यूनतम संक्रमण वाले जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप आने वाले समय में कर्फ्यू खोलने के लिए फार्मूला बना लें।