कर्मचारियों के लिए नए वेतनमान की घोषणा, मिलेगा DA सहित अन्य भत्ते का लाभ, 5 महीने के एरियर्स का होगा भुगतान

cpcc

विजयवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। राज्य सरकार (state government) ने एक बार फिर से कर्मचारियों (employees) को बड़ी राहत दी है। दरअसल उनके वेतनमान (pay scale) की घोषणा की गई है। नए वेतनमान (New pay scale) की घोषणा के साथ ही फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) सहित अन्य भत्ते (allowances) पर भी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। साथ ही वेतन के निर्धारण के लिए भी नियम तय किए गए हैं। इस नियम के तहत ही वेतन का निर्धारण किया जाएगा। जिसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

राज्य सरकार ने शुक्रवार को कर्मचारियों के नए वेतनमान की घोषणा करते हुए आदेश जारी किए। आदेश के अनुसार इसके 32 ग्रेड और 83 चरण होंगे। वहीँये वेतनमान ऐसे कर्मचारियों के लिए है, जो 1 जुलाई 2018 से पहले सेवा में हैं।आदेश में APSRTC RPS-2017 में 1 जुलाई 2018 को उनके मूल वेतन में 3.1 प्रतिशत का एक कारक जोड़ा जाता है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi