Bhopal News: 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते धराए चपरासी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

राजस्व निरीक्षक रिश्वत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में भ्रष्टाचार अफसरों (corrupt officers) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल मंदसौर (mandsaur) में लोकायुक्त पुलिस (lokayukt police)  द्वारा CMO को रिश्वत (bribe) लेते रंगेहाथ गिरफ्तार करने के बाद एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां सतपुड़ा भवन (satpuda bhawan) में कोष और लेखा शाखा के चपरासी को 4000 की रिश्वत लेते दबोचा हैं।

लोकायुक्त की टीम ने आज राजधानी भोपाल में कार्रवाई की है। इस मामले में लोकायुक्त का कहना है कि जमालपुरा निवासी रामशंकर साहू (ram shankar sahu) द्वारा मामले की शिकायत की गई थी। रामशंकर साहू लोकायुक्त कार्यालय से 31 मार्च को रिटायर हुए थे। जिसके बाद उनका पेंशन प्रकरण सतपुड़ा भवन में पेंडिंग था। जिस पर पीड़ित रामशंकर शाखा प्रभारी शोभा चौहान से मिले। इस दौरान सुभाष चौहान ने उन्हें चपरासी से मिलने को कहा था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi