MP : शिवराज कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स का गठन, नवीन पद होंगे सृजित, किसान-युवा के लिए बड़ा फैसला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में शिवराज कैबिनेट (MP Shivraj cabinet) की बड़ी बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए । हैं दरअसल नवीन पद सृजित के साथ किसानों (MP Farmers) के हित में भी बड़ा फैसला लिया गया। इसके अलावा मंत्रिपरिषद की बैठक में गुणवत्ता औषधि, सामग्री उपकरण के लिए भी बड़े निर्णय लिए गए हैं। नगरपालिका विधि संशोधन अध्यादेश 2022 को भी संशोधित किया गया है। इसके मुताबिक आवारा पशुओं के नियंत्रण पर निर्णय लिए जाएंगे। साथ ही बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (board of governance) का भी गठन किया जाएगा यहां पर है शिवराज कैबिनेट के विस्तृत निर्णय :-

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में गेहूँ एवं धान के रकबे तथा उत्पादन में अत्यधिक वृद्धि होने, समर्थन मूल्य पर उपार्जन के खर्च में वृद्धि और इस फसलों के कारण प्रदेश में पर्यावरण असंतुलन की स्थिति निर्मित होने के मद्देनजर मध्यप्रदेश फसल विविधीकरण हेतु प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय लिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi