शिवराज कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, इन मुद्दों पर होगी विशेष चर्चा, कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

सीएम शिवराज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।   मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट (MP Shivraj cabinet) की बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक (Shivraj cabinet Meeting) में एक तरफ जहां महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। राज्य सरकार द्वारा Retired लोकायुक्त और उप लोकायुक्त को भी परिवार पेंशन (family pension) की सुविधा दी जा सकती है। इसके लिए नियम में संसोधन पर चर्चा होगी।

इसके लिए शिवराज कैबिनेट लोकायुक्त और उप लोकायुक्त नियम 1982 में संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही लोकायुक्त व उप लोकायुक्त को रिटायरमेंट के बाद पारिवारिक पेंशन की सुविधा मिलेगी। इस संबंध में जबलपुर हाईकोर्ट में 2015 में निर्देश दिए गए थे कि लोकायुक्त-उप लोकायुक्त की सेवा शर्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवा शर्त 1954 के अनुसार होनी चाहिए। हालांकि राज्य शासन द्वारा अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस मामले में तीन याचिका अभी कोर्ट में लंबित है। जिसके बाद अब नियम में संशोधन की तैयारी की जा रही है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi