MP कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, समय पर पूरा नहीं किया यह काम तो कटेगा वेतन, आदेश जारी

government employees pensioners

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कर्मचारियों (MP Employees) अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दरअसल इस मामले में जबलपुर नगर निगम (Jabalpur Municipal Corporation) द्वारा कर्मचारियों को बड़े निर्देश दे दिए गए। दरअसल नगर निगम में अधिकारी कर्र्मचारी द्वारा अकारण फाइल रखना कर्मचारियों के लिए महंगा पड़ सकता है। इस मामले में निगम आयुक्त द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। आदेश के मुताबिक विभागीय अधिकारी और कर्मचारी की टेबल पर जितने दिन फाइल रहेगी। संबंधित अधिकारी कर्मचारी के उतने दिन के वेतन (salary) में कटौती की जाएगी।

दरअसल निगम आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि हमेशा देखने में आ रहा है कि अधिकारी कर्मचारी द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिस विभागीय अधिकारी या बाबू की टेबल पर पहले पहुंच रही है। उसका निराकरण उसी दिन करना अनिवार्य होगा। एक फाइल कई-कई दिनों तक विभागीय अधिकारी कर्मचारी के टेबल पर पड़ी रहती है। ऐसे में जितने दिन तक फाइल विभागीय अधिकारी कर्मचारी कटौती की जाएगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi