Ration Card : कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, इस महीने नहीं मिलेगा फ्री गेहूं, ये रहेगी व्यवस्था-नियम, जाने अपडेट

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। राशन कार्ड धारकों (ration card holders) के लिए बड़ी खबर है। दरअसल राशन कार्ड लाभार्थियों को बड़ा झटका लग सकता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana)  के तहत लाभार्थियों को मुफ्त गेहूं और चावल का वितरण किया जाता है। फ्री राशन वितरण (free ration distribution) करने की स्थिति में इस बार गेहूं का वितरण नहीं किया जाएगा।

दरअसल उत्तर प्रदेश में 19 से 30 जून तक फ्री राशन वितरण का कार्य पूरा किया जाएगा। हालांकि लाभार्थियों को इस बार बड़ा झटका लगेगा क्योंकि वह गेहूं से वंचित रह जाएंगे। मामले में खाद और रसद विभाग के आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक इस बार लाभार्थियों के गेहूं के जगह 5 किलो चावल का ही वितरण किया जाएगा। 19 से 30 जून तक फ्री राशन वितरण कार्यक्रम में लाभार्थियों को 5 किलो चावल दिए जाने का निर्णय लिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi