UGC की बड़ी तैयारी, अंशकालीन PhD पर बड़ी अपडेट, प्रोफेशनल्स को इस तरह मिलेगा लाभ, जाने क्या होंगे प्रावधान

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) द्वारा जल्दी छात्रों को बड़ी राहत दी जा सकती है। दरअसल छात्रों प्रोफेशनल्स (Professional) के लिए यूजीसी जल्द अंशकालीन पीएचडी कोर्स (part time PhD Courses) की घोषणा कर सकता है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि कामकाजी पेशेवरों के लिए अंशकालीन पीएचडी पाठ्यक्रम शुरू किए जा सकते हैं। यदि इसकी अनुमति यूजीसी की तरफ दे दी जाती है तो यह प्रोफेशनल्स के लिए उच्च शिक्षा (Higher Education) में एक बेहतर विकल्प होगा। बता दें कि अभी देशभर के आईआईटी संस्थान (IIT institute) में अंशकालीन पीएचडी प्रोग्राम संचालित है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) IIT द्वारा अपनाई जाने वाली प्रणाली के अनुरूप कामकाजी पेशेवरों के लिए अंशकालिक पीएचडी कार्यक्रमों की अनुमति देने की संभावना तलाश रहा है। यूजीसी के उपाध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि दुनिया भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों द्वारा अंशकालिक पीएचडी (part time PhD) कार्यक्रम भी पेश किए जाते हैं। अंशकालिक पीएचडी कार्यक्रमों में एक विश्वविद्यालय (Unniversity) के संकाय सदस्य एक पीएचडी छात्र की देखरेख करते हैं, जो पर्यवेक्षक के परामर्श से अपने विषय पर काम करता है लेकिन बड़े पैमाने पर स्वतंत्र रूप से थीसिस तैयार करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi