UGC की बड़ी तैयारी, अब होगा सिंगल एंट्रेंस एग्जाम, मेडिकल-इंजीनियरिंग के छात्रों को मिलेगा लाभ, जानें अपडेट

ugc discontinued mphil degree

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) एक बार फिर से महत्वपूर्ण करने की तैयारी में है। दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) द्वारा इंजीनियरिंग (Engineering) और मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्नातक को CUET UG को एकीकृत (Single entrance) करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस मामले में यूजीसी अध्यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया कि इसके लिए प्रस्ताव पर काम किया जा रहा है।

प्रस्ताव के अनुसार तीन प्रवेश परीक्षा में 4 विषय गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान को शामिल करने के अलावा छात्र परीक्षा दे सकेंगे और अध्ययन के विभिन्न क्षेत्रों के लिए पात्र हो जाएंगे। दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा योजना के मसौदे पर काम तैयार किए जा रहे। जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रैजुएट के तहत लाया जाएगा। छात्र 3 प्रवेश परीक्षा देने के बजाय केवल एक प्रवेश प्रवेश देने के साथ ही विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने के लिए सक्षम हो जाएंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi