पेंशनर्स के लिए बड़ी अपडेट, पेंशन भुगतान-PPO पर वित्त मंत्रालय ने जारी किया नवीन आदेश, पालन करना होगा अनिवार्य

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेंशनर्स के पेंशन (Pensioners Pension) पर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल पेंशन भोगी और फैमिली पेंशन (family pension) प्राप्त करने वाले इसके लिए वित्त मंत्रालय (finance ministry) सहित व्यय मंत्रालय ने नवीन आदेश जारी किए हैं। वही इन आदेशों को मानना पेंशनर्स के लिए बेहद आवश्यक है। पेंशन संशोधन मामले में पेंशन संशोधन प्राधिकरण में उल्लेखित सत्यापन नहीं किया जा रहा है। जिसे पेंशनर्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा है। इसी पर अब पीपीओ, PAO सहित Pension payment को लेकर नवीन अपडेट जारी किया गया है। जिसकी शिकायत पेंशन मंत्रालय तक पहुंचने के बाद अब इस मामले में नवीन अपडेट जारी की गई है।

जारी आदेश में कहा गया है कि इस कार्यालय के संज्ञान में आया है कि वेतन एवं लेखा कार्यालय (पीएओ) पेंशन संशोधन मामलों में ई-स्क्रॉल के साथ पेंशन संशोधन प्राधिकरण में उल्लिखित क्षेत्रों का सत्यापन नहीं कर रहे हैं। मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार, पेंशनभोगी/पारिवारिक पेंशनभोगी के पास अपने पेंशन संवितरण बैंक को बदलने का विकल्प है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi