रेलवे से लेकर बैंक तक सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्ती, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया

government jobs

Government Jobs: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवा उम्मीदवारों के लिए एक नहीं बल्कि कई विभागों में बंपर भर्ती निकली है। कुछ जगहों पर हाल ही में आवेदन की प्रक्रिया शुरू को गई है तो कुछ की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है। चलिए आज हम आपको अलग-अलग विभागों में निकली सरकारी नौकरियों के बारे में बताते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।

CGPSC स्टेट सर्विस एग्जाम

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन कुल 242 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा देनी होगी। ग्रेजुएट उम्मीदवार इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2023 है।

मद्रास हाईकोर्ट

जो लोग लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। वो मद्रास हाईकोर्ट द्वारा निकाले गए रिसर्च लॉ असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कुल 75 पद भरे जाने हैं, जिनपर ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से अप्लाई किया जा सकता है।

DSSSB रिक्रूटमेंट

दिल्ली सबॉर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड ने कुल 80 पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती वेलफेयर और प्रोबेशन ऑफिसर के पद पर की जा रही है। जो उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 3 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

RRC रिक्रूटमेंट

नॉर्दर्न रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने कुल 3093 पदों पर भर्ती निकाली है। अप्रेंटिस पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए 11 दिसंबर से आवेदन जमा किए जा सकेंगे। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2024 है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News