RTO बैरियर पर ड्राइवर की पिटाई का मामला, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, सरकार तक पहुंची शिकायत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नीमच (Neemuch) जिले के नयागांव RTO बैरियर पर ट्रक ड्राइवर (Driver) की बैरियर कर्मियों द्वारा की गई पिटाई का मामला तूल पकड़ गया है। घायल ट्रक ड्राइवर जहां राजस्थान (rajasthan) में अपना इलाज करा रहा है वही पुलिस (police) ने इस मामले में फरियादी का आवेदन लेकर उसे टरका दिया है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस मामले की शिकायत अब मंत्री से की है।

नयागांव RTO बैरियर पर 27 जुलाई को राजू पिता बंसीलाल बंजारा बिलासपुर से कोयला लेकर भीलवाड़ा जा रहा था। उसका दावा है कि वह परिवहन नियमों के अनुसार मालभाड़ा लादे था और वाहन के सभी कागज कंप्लीट थे। उसके बाद भी नयागांव परिवहन चैकपोस्ट पर अवैध वसूली के रूप में 2000 रू की मांग की गई। जब उसने यह राशि नहीं दी तो उसके साथ मारपीट की गई और जब वह भागा तो उसका पैर भी टूट गया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi