केंद्र का MP को बड़ा तोहफा, इंदौर को 2300 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात, कई जिलों को मिलेगा लाभ

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। पंचायत-निकाय चुनाव (MP  Panchayat-Municipal Election) के संपन्न होते मध्यप्रदेश में एक बार फिर से विकास की रफ्तार तेज हो गई है। दरअसल राज्य शासन (MP Government) ने विकास (Progress) और अधोसंरचना निर्माण (infrastructure building) के लिए कार्य योजना पर तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्रों को विकसित किया जाएगा। दरअसल 1 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इंदौर को 2300 करोड़ रुपए विकास कार्यों की सौगात देंगे।

दरअसल केंद्रीय मंत्री 1 अगस्त को इंदौर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत सभी क्षेत्रों में विभिन्न मार्ग और फ्लाईओवर(Flyover)  का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए निर्माण कार्य का आयोजन कुछ महीने पहले होना निर्धारित किया गया था लेकिन मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए आयोजन को टाल दिया गया था।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi