रायपुर, डेस्क रिपोर्ट। इस साल मानसून (Monsoon) का सबसे अत्यधिक प्रभाव मध्य भारत में देखने को मिल रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ (CG Weather) में लगातार बारिश (rain)का दौर बना हुआ है। प्रदेश में बीते 3 दिनों में लगातार हुई बारिश से स्थिति में सुधार नजर आ रहा है। बता दें कि हफ्ते घर में सामान्य से साथ ही बारिश रिकॉर्ड की गई है। वही आज भी मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल मानसून की गतिविधियों सहित कई सिस्टम एक्टिव होने का प्रभाव छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां जम्मू-कश्मीर की तरफ से दबाव के क्षेत्र का एक ट्रफ तैयार हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी से भी एक निम्न दबाव का क्षेत्र तेजी से पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है। जिसका असर छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा, IMD ने आज छत्तीसगढ़ में 11 अगस्त को रायपुर, दुर्ग के अलावा बस्तर और बिलासपुर संभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दरअसल इन क्षेत्रों में बारिश कार्यालय और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो अहमदाबाद, इंदौर, मंडला में निम्न दबाव के केंद्र मौजूद है। इसके साथ ही दक्षिण पूर्व उत्तर अंडमान सागर के डेढ़ किलोमीटर ऊंचाई पर 1 तटीय दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है।
वहीं छत्तीसगढ़ में हो रही भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सड़कों पर भी जलभराव की स्थिति हो गई है। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों कई डैम के गेट खोले गए थे जबकि गुरुवार को भी कुछ में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मध्य छत्तीसगढ़ बारिश केंद्र बना हुआ है। भारी बारिश की वजह से रायपुर दुर्ग से में 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा दंतेवाड़ा सहित 12 जिलों में येलो अलर्ट के साथ लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है।
वर्षों के आंकड़ों की मानें तो 1 जून से लेकर 9 अगस्त के बीच प्रदेश में 701.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से चार फीसद अधिक । है वहीं सामान्य वर्षा के रूप में इतने दिनों में 650.6 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक बारिश बीजापुर में और सबसे कम बारिश सरगुजा में देखने को मिली है।
छत्तीसगढ़ में बारिश का मुख्य कारण तीन सिस्टम-मानसून का एक्टिव होना बताया जा रहा है। बता दे कि मानसून अभी अपने दक्षिणी केंद्र में स्थित है। दक्षिण केंद्र के साथ निम्न दबाव के क्षेत्र पश्चिम की तरफ निर्मित हो रहे हैं। जिसके कारण गुजरात, राजस्थान सहित मध्य प्रदेश, मध्य भारत और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी रायपुर, दुर्ग, सरगुजा सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बस्तर, दंतेवाड़ा सहित 11 जिलों में आज बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। बता दे कि छत्तीसगढ़ में 20 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ के जिन क्षेत्रों में बारिश देखने को मिलेगी। उसमें रायगढ़, बीजापुर, बिलासपुर, सुकमा, धमतरी, महासमुंद, बालोतरा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा दुर्ग कबीरधाम बलोदा बाजार सहित मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जाहिर की गई है। जून से अब तक के रिकॉर्ड की माने तो सूरजपुर में 371.6 मिलीमीटर, बलरामपुर-जसपुर-कोरिया में 400 से अधिक मिली मीटर बारिश देखने को मिली है जबकि धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, दुर्ग, कबीरधाम, राजनादगांव में बारिश का दौर जारी है। इसके अलावा बस्तर, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा में भी आज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।