सिंधिया के स्वागत में सजा शहर, तेजी से भरे जा रहे गड्ढे, एक दर्जन मंत्री करेंगे अगवानी

ग्वालियर, अतुल सक्सेना।  केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के स्वागत के लिए ग्वालियर शहर सजधजकर (Scindia Welcome) तैयार है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक तैयारियां कर रहे हैं।  शहर को होर्डिंग, पोस्टर, बैनर से पाट दिया है। जिन सड़कों से सिंधिया का रथ गुजरेगा उस क्षेत्र की सड़के चौराहे स्वागत द्वार से सजे हैं। प्रदेश सरकार के तीन मंत्री पिछले तीन  तैयारियों को देख रहे हैं। उन्होंने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिन रास्तों से सिंधिया का काफिला गुजरेगा उनके गड्ढे तेज गति से भरे जा रहे हैं।  उधर सिंधिया की अगवानी के लिए प्रदेश के करीब एक दर्जन मंत्री ग्वालियर में मौजूद रहेंगे उनके दौरे शुरू हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  22 सितम्बर को तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं।  सिंधिया के स्वागत के लिए मुरैना से लेकर ग्वालियर तक बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रहीं हैं।  ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर , खाद्य एवं प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह पिछले तीन दिनों से भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर सिंधिया के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।  पार्टी कार्यकर्ताओं ने साथ बैठकर अलग अलग समिति प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....